Namak ke Upay: घर में नमक का पोछा लगाने से नेगेटिविटी रहेगी दूर, बस इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या के समाधान के लिए कुछ-न-कुछ उपाय बताए गए हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाने के लिए नमक का पोछा सबसे बेहतरीन उपाय है। इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी मौजूद हैं।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Namak ke Upay: नमक हर घर में इस्तेमाल होने वाला एक जरूरी घटक है। खाने में असली स्वाद नमक से ही आता है। वास्तु शास्त्र में नमक के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हे करने से कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। उन्ही में से एक उपाय है नमक के पानी का पोछा लगाना। लेकिन इसके साथ कुछ बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है।
क्या है नमक के पोछे के फायदे
ऐसा माना जाता है कि नमक लक्ष्मी को आकर्षित करता है। नमक का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है। साथ ही घर के सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है। साथ ही सभी मुसीबतों से छुटकारा मिलता है। नमक का पोछा लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं। नमक में एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। इससे घर की सफाई अच्छी तरीके से होती है। जिसके कारण मक्खी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में नहीं आते। इसलिए घर में नमक का पोछा जरूर लगाना चाहिए।
कैसे लगाएं नमक का पोछा
इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। नमक का पोछा लगाने के लिए आप पोछे की बाल्टी में पानी भर लें। फिर इस पानी में दो-तीन बड़ा चम्मच पिसा हुआ नमक मिला दें। अब इस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं। अगर आप पोछे का पानी बीच में बदलते हैं तो दोबारा पानी लेने पर उसमें पहले जितना ही नमक डालें।
किस समय लगाएं नमक का पोछा
नमक का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर भागती है। लेकिन समय का ध्यान रखना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह के समय नमक का पोछा लगाना सबसे शुभ माना जाता है। वहीं 12 बजे के बाद पोछा लगाने से बचना चाहिए। शाम के बाद नमक का पोछा कभी नहीं लगाना चाहिए। गुरुवार के दिन सामान्य झाड़ू-पोछा लगाने से भी बचना चाहिए। ऐसे में गुरुवार के दिन नमक का पोछा तो बिलकुल न लगाएं। बाकी दिन आप नमक का पोछा लगा सकते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।