Marriage Vastu Tips: विवाह में आ रही है अड़चन, तो ये वास्तु टिप्स आएंगे आपके काम
विवाह जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक माना गया है। ऐसे में अगर कई कोशिशों के बाद भी किसी जातक के विवाह (Vastu remedies for quick marriage) में कोई बाधा आ रही है तो वह इसके लिए कुछ वास्तु टिप्स अपना सकता है। चलिए जानते हैं वह वास्तु उपाय।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है। साथ ही यह हिंदू धर्म के सबसे पुराने विज्ञानों में से एक माना जाता है। इसकी मदद से आप जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में वास्तु दोष होता है, तो यह आपके लिए विवाह संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में इस बातों का ख्याल जरूर रखें।
रखें इस बातों का ध्यान
अविवाहित लोगों को वास्तु के अनुसार, सोने के लिए हमेशा लकड़ी के चौकोर या आयताकार बिस्तर का उपयोग करना चाहिए। साथ ही बिस्तर के नीचे कोई लोहे या धातु की वस्तु भी नहीं रखनी चाहिए। इसी के साथ बेडरूम में साफ-सफाई और व्यवस्था का भी ध्यान रखें। आपके कमरे की दीवारें हल्के रंग की होनी चाहिए, गहरे रंग के प्रयोग से बचें।
रखें इन दिशाओं का ध्यान
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने को व्यवस्थित ढंग से रखें। इसी के साथ आप इस कोने में गुलाब क्वार्ट्ज से बने लव बर्ड्स या कबूतरों का जोड़ा भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको लिए जल्द ही विवाह के योग बनने लगते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी रसोई, घर के उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार इससे आपके विवाह में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Vastu Purush: कब और कैसे हुई वास्तु पुरुष की उत्पत्ति, क्यों जरूरी है इन्हें प्रसन्न रखना
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
क्या रखें क्या नहीं
विवाह की इच्छा रखने वालों लोगों को अपने बेडरूम में उत्तर दिशा की दीवार पर राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आदि की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं। इसी के साथ वास्तु शास्त्र में घर में कांटेदार या बोनसाई पौधे के पौधे को रखना शुभ नहीं माना गया।
इसी के साथ अपने सोने के कमरे में दर्पण, कैंची, छुरी जैसी धारदार चीजें बिल्कुल भी न रखें, इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो आपके विवाह में भी बाधा उत्पन्न करती हैं
यह भी पढ़ें - Tulsi Puja Niyam: घर में तुलसी के होने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें कब और कहां लगाएं पौधा?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।