Jyotish ke Upay: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए जरूर आजमाएं ये अचूक टोटके, नहीं होगी पैसों की किल्लत
जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उनके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ही अचूक टोटके बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति धनवान बनता है।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Jyotish ke Upay: हर व्यक्ति अमीर बनने के सपने देखता है। कोई इस सपने को सच करने में सफल होता है तो कई लोग कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनके करने से व्यक्ति धनवान बन सकता है।
मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न
लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है। उन्हें प्रसन्न करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती। इसके लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें लाल फूल चढ़ाएं, और दूध से बनी मिठाई को भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
धन की समस्या के लिए करें कौन-सा उपाय
अगर आपकी धन संबंधी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं तो इसके लिए काली मिर्च का ये उपाय जरूर करना चाहिए। 5 काली मिर्च लेकर उसे अपने सिर पर से वारें। इसके बाद काली मिर्च के चार दानों को चार अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें। वहीं पांचवें दाने को आकाश की ओर उछाल दें। इससे जल्द ही आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
मंगलवार के दिन करें कौन-सा उपाय
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन पीपल के पत्ते पर राम लिखें और उसे किसी भी हनुमान मंदिर में रख आएं। इसके साथ ही हनुमान जी को गुड़, चना या बेसन की मिठाई का भोग लगाए। इससे बजरंगबली आपसे प्रसन्न होंगे और आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे।
धन प्राप्ति के लिए करें कौन-सा उपाय
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। जिस कारण आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।