Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Janmotsav 2024: घर की इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर, खुलेंगे उन्नति के मार्ग

    शास्त्रों में भगवान हनुमान जी को इंसान के संकट हरने वाला बताया गया है। मान्यता है कि जो हनुमान जी की पूजा सही तरीके से करने के साथ हर नियम का पालन करता है। उसे जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में हनुमान जी की तस्वीर होती है। वहां सुख और शांति का वास होता है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    Hanuman Janmotsav 2024: घर की इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर, खुलेंगे उन्नति के मार्ग

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Janmotsav 2024: देशभर में आज यानी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार के आने का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सारी विपदाएं दूर होती हैं। वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की तस्वीर घर की सही दिशा में लगाने का वर्णन किया गया है। माना जाता है कि इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर घर में हनुमान जी की कैसी तस्वीर लगानी चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2024: बजरंगबली की पूजा करते समय करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद

    • वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। तस्वीर में प्रभु बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए। मान्यता है कि इस प्रकार की तस्वीर लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं।
    • बजरंगबली की तस्वीर को बेडरूम में भूलकर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में लगाना अशुभ माना जाता है।
    •  अगर आप जीवन में विश्वास, साहस और बल में वृद्धि चाहते हैं, तो हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की पर्वत उठाते हुए की तस्वीर लगाएं। माना जाता है कि इस तस्वीर को लगाने से इंसान को साहस की प्राप्ति होती है।
    •  इसके अलावा सुख और शांति के लिए हनुमान जयंती पर घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। इस तस्वीर को घर में लगाना शुभ माना जाता है। इससे उन्नति के मार्ग भी खुलते हैं।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं ये प्रिय का भोग, सभी संकट होंगे दूर

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'