Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gifts According to Vastu: नव विवाहित जोड़े को दें ये गिफ्ट, खुशियों के साथ होगी नए जीवन की शुरुआत

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 12:31 PM (IST)

    विवाह में नए वर-वधू को उपहार दिए जाते हैं और यह कामना की जाती है कि उनका आने वाला जीवन खुशियों से भरा रहे। ऐसे में यदि आप भी किसी नव विवाहित जोड़े को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप वास्तु के अनुसार इन चीजों को उपहार के रूप में दे सकते हैं जो उनके लिए बेहतर साबित होंगे।

    Hero Image
    Gifts According to Vastu: नव विवाहित जोड़े को वास्तु के अनुसार दें ये गिफ्ट।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Gift for Newly Married Couple: ऐसे कई मौके आते हैं, जब व्यक्ति किसी दूसरे को उपहार देते समय सोच में पड़ जाता है कि क्या तोहफा देना बेहतर होगा। माना जाता है कि गिफ्ट देते समय यदि कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाए, तो यह गिफ्ट और भी बेहतर साबित हो सकता है। वास्तु के अनुसार दिए गए गिफ्ट (Gifts According to Vastu) व्यक्ति के भाग्य में भी वृद्धि करते हैं। ऐसे में यदि आप नव विवाहित जोड़े को गिफ्ट देते समय वास्तु के अनुसार बताए गए इन तोहफों को चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा

    हिंदू मान्यताओं के अनुसार, चांदी को एक शुद्ध और शुभ धातु माना जाता है। ऐसे में यदि आप वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी से बनी कोई चीज जैसे लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति आदि उपहार के रूप में दे सकते हैं। ऐसा करने से नव विवाहित जोड़े पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

    ये गिफ्ट रहेगा बेहतर

    हिंदू धर्म में हाथी को शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसका संबंध भगवान गणेश से माना गया है। ऐसे में आप वास्तु के अनुसार, गिफ्ट के तौर पर हाथी का जोड़ा भी वैवाहिक जोड़े को दे सकते हैं। चांदी, पीतल या फिर लकड़ी से बना हाथी का जोड़ा गिफ्ट में देना बेहतर माना जाता है।

    ये तोहफा रहेगा शुभ

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए जोड़े को गिफ्ट के रूप में भगवान गणेश की मूर्ति या पेंटिंग दे सकते हैं। इसे एक बहुत ही शुभ गिफ्ट माना जाता है। मान्यता है कि जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही गणेश जी के आशीर्वाद से सभी परेशानियां भी समाप्त हो जाती है।

    दे सकते हैं ये फोटो

    वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सात भागते हुए घोड़ों की तस्वीर उपहार के रूप में देना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप यह तस्वीर नए शादीशुदा जोड़े को देते हैं तो उनके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा आप मिट्टी के शो पीस भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'