Feng Shui Tips: घर की खुशहाली पर ग्रहण लगा सकती हैं कुछ गलतियां, फेंगशुई के मुताबिक न रखें ये चीजें
फेंगशुई (Feng Shui Tips) चीनी वास्तु शास्त्र है। अगर आप अपने घर में फेंगशुई टिप्स अपनाते हैं तो इससे सकारात्मकता बढ़ती है और जीवन में खुशहाली आती है। वहीं फेंगशुई में कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। घर की साज-सजावट के लिए अक्सर हम कई तरह की चीजें रख में रखते हैं। फेंगशुई में माना गया है कि कभी-कभी कुछ चीजों को घर में रखना नेगेटिव एनर्जी को बढ़ा है, जिससे आपकी मुसीबतें भी बढ़ने लगती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि फेंगशुई के मुताबिक आपको अपने घर में कौन-सी चीजें नहीं रखनी चाहिए, वरना इसके आपको बुरे परिणाम मिल सकते हैं।
बिल्कुल भी न रखें ये चीजें
फेंगशुई में भी खराब या बंद पड़ी घड़ी को रख में रखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। इससे घर के सुख-शांति पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में या तो आपको घड़ी को ठीक करवा लेना चाहिए या फिर बदल देना चाहिए। इसी के साथ फेंगशुई में बेकार पड़ा सामान भी रख में रखना शुभ नहीं माना गया।
(Picture Credit: Freepik)
न रखें ऐसे पौधे
फेंगशुई में माना गया है कि अगर आप अपने घर में नुकीली पत्तियों वाले पौधे रखते हैं, तो आपकी मुसीबत बढ़ सकती है। वहीं फेंगशुई में यह भी माना गया है कि आपको अपने घर में मनी प्लांट पीला हो जाएगा, तो इससे धन की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस तरह के पौधे बिल्कुल भी अपने घर में न रखें।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: सुबह की शुरुआत में न करें ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगा पूरा दिन
खाली न रखें ये चीजें
फेंगशुई के अनुसार, इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में कभी अन्न का भंडार खाली न हो। ऐसा करने से भी व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ पूजा घर में खाली जल का पात्र रखना भी शुभ दृष्टि से नहीं देखा जाता। फेंगशुई के अनुसार, घर की तिजोरी और आपका पर्स भी कभी खाली नहीं होना चाहिए। इसी के साथ बाथरूम में खाली बाल्टी रखना भी अच्छा नहीं माना जाता।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: मंदिर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, नहीं मिलेगा पूजा का शुभ फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।