Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Feng Shui Tips: हाथी भी बदल सकता है आपकी किस्मत, सौभाग्य और सफलता का है प्रतीक

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 10:03 AM (IST)

    Feng Shui Tips श्री गणेश के प्रिय हाथी का स्मरण करने मात्र से उच्च पद प्रतिष्ठा याद आती है। फेंग्शुई ने भी हाथी के महत्व को स्वीकारते हुए इसे एक बेहद प्रभावशाली चिन्ह के रूप में स्वीकार किया है। हाथी प्रतिष्ठा सफलता और सौभाग्य का परिचायक है।

    Hero Image
    Feng Shui Tips: सफलता और सौभाग्य का प्रतीक है हाथी, इन उपायों से ला सकते हैं खुशहाली

    Feng Shui Tips: भगवान श्री गणेश के प्रिय हाथी का स्मरण करने मात्र से उच्च पद, प्रतिष्ठा याद आती है। फेंग्शुई ने भी हाथी के महत्व को स्वीकारते हुए इसे एक बेहद प्रभावशाली चिन्ह के रूप में स्वीकार किया है। फेंग्शुई में हाथी को प्रतिष्ठा, सफलता और सौभाग्य का परिचायक माना जाता है। इतना ही नहीं, इसका संबंध इच्छाशक्ति, दीर्घायु, संतान प्राप्ति, बौद्धिक क्षमता और प्रतिष्ठा से भी है। गणपति के साथ लक्ष्मी जी को भी हाथी प्रिय है। अतः यदि लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा चाहिए तो घर में हाथी कैसे रखें? आइये जानते है ज्योतिषाचार्या  साक्षी शर्मा से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. संतान सुख की प्राप्ति के लिए

    हथिनी और उसके शिशु के स्टैच्यू को शयन कक्ष में रखना संतान सुख प्रदान करता है। संतान की ख्वाहिश रखने वाले नि:संतान दंपती को हाथी का स्टैच्यू अपने बेडरूम में रखना चाहिए। फेंग्शुई में सात नंबर को संतान से संबंधित माना गया है, इसलिए संतान के ख्वाहिशमंद दंपती सात हाथियों के स्टैच्यू को अपने शयनकक्ष में रखें, तो उन्हें संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।

    2. शिक्षा के लिये

    इस अद्भुत चिन्ह को बौद्धिक क्षमता विकसित करने में भी कारगर माना जाता है, इसलिए इसे बच्चों के बेड पर या उनके स्टडी टेबल पर रखना चाहिए।

    3. करियर में स्थायित्व

    हाथी के ऊपर मेंढक या बंदर के स्टैच्यू को रखना करियर में स्थायित्व प्रदान करता है। इसे आप अपने कार्य स्थल पर रख सकते हैं।

    4. सुरक्षा के लिए

    फेंग्शुई हाथी का सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्व है। एक हाथी की मूर्ति को अथवा हाथियों के जोडे़ की मूर्ति को मुख्य द्वार पर रखना परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।

    5. सौभाग्य के लिए

    ऊपर की ओर सूंड किए हुए हाथियों को अगर मुख्य द्वार पर रखा जाता है, तो ये समृद्धि, सौभाग्य एवं सफलता को आमंत्रित करते हैं। वहीं नीचे की ओर सूंड किए हुए हाथियों को मुख्य द्वार पर रखना दीर्घायु का प्रतीक है।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '

    comedy show banner
    comedy show banner