Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stress Removal Flowers: ये पांच किस्म के फूल कर देंगे आपको टेंशन फ्री, इनके असर से वास्तु दोष की परेशानी भी होगी दूर

    Stress Removal Flowers इसकी भीनी-भीनी सौगंध तन और मन को ठंडक का अहसास कराती है। इसके साथ ही मोगरा के फूल की खुशबू दिमाग को तरोताजा बनाती है और गुस्से को शांत करती है। फूल की खुशबू से तनाव रहित माहौल पैदा होता है।

    By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    आयुर्वेद के अनुसार इसके फूलों में स्ट्रेस दूर करने की क्षमता और कई दिव्य औषधिय गुण पाए जाते हैं।

    नई दिल्ली। Stress Removal Flowers:इंसान के जीवन में फूलों का बहुत महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि पेड़, पौधे और फूल न सिर्फ हमारे जीवन को सुंगधित कर देते है बल्कि इनमें वास्तुदोष मिटाने की भी शक्ति होती है। घर में फूलों का होना तनाव से मुक्ति दिलाता है और मानसिक शांति मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूल उर्जा का संचार होते हैं इनसे वातावरण तो शुद्ध होता ही है, रिश्तों में भी तालमेल बना रहता है। आइए जानते है जीवन में खुशहाली लाने वाले फूलों के बार में-

    मोगरा: मोगरे के फूल गर्मियों में खिलते हैं। इसकी भीनी-भीनी सौगंध तन और मन को ठंडक का अहसास कराती है। इसके साथ ही मोगरा के फूल की खुशबू दिमाग को तरोताजा बनाती है और गुस्से को शांत करती है।

    गुलाब: गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ये फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब की खुशबू से न सिर्फ मन शांत होता है बल्कि तनाव भी दूर हो जाता है और रिश्तों में मिठास बनी रहती है। 

    चमेली: अमूमन चमेली सभी जगह पाई जाती है लेकिन घर के आंगन इसका होना खुशियों की दस्तक देता है.इसके घर-आंगन में होने से आपके विचारों और भावों में सकारात्मक बदलाव होने लगते हैं। पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इस फूल की खुशबू से तनाव रहित माहौल पैदा होता है।

    पारिजात: जिस घर में पारिजात के फूल होते हैं वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है। पारिजात के फूलों को हरसिंगार भी कहा जाता है। ये चमकारी फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह अपने आप पेड़ से टूटकर गिर जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार इसके फूलों में स्ट्रेस दूर करने की क्षमता और कई दिव्य औषधिय गुण पाए जाते हैं।

    चम्पा: चम्पा के फूल पूजा के लिए भी उपयोगी होते है।चम्पा का पौधा वातावरण को शुद्घ करने के लिए लगाया जाता है।चम्पा के फूलों का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।