Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन का आनंद उसे अपने अनुभव से जीने में है: ओशो

    आचार्य रजनीश यानि ओशो का मानना है कि हर व्यक्ति को आनंद के साथ जीना चाहिए। इस आनंद के लिए जरूरी है कि वो अपने अनुभव से सीखे।

    By Molly SethEdited By: Updated: Wed, 13 Jun 2018 03:19 PM (IST)
    जीवन का आनंद उसे अपने अनुभव से जीने में है: ओशो

    ईश्‍वर की देन से इंकार नास्‍तिकता है

    ओशो का मानना है कि व्‍यक्‍ति जीवन के समस्त रंगों को जीए। आपको जो भी मिला है, वह परमात्मा का दिया है, इसलिए शुभ है। जो भी उन्होंने दिया है, अर्थपूर्ण है उसमें से किसी भी चीज का इंकार करना, परमात्मा का ही इंकार है और यह नास्तिकता है। वर्तमान के होकर रहें, जिससे आप प्रत्येक क्षण ताजगी, जीवंतता और युवा हृदय से एक महान साहसिक अभियान के साथ जी सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चों को खोजने दें उनका मार्ग

    जब तक आपका जीवन परमानंद न बन जाए, इसका अर्थ है कि आपने उसे जिया ही नहीं। आप सबसे जरूरी बात और लक्ष्य से चूक गए। आपके बच्चे जब बड़े हो जाएं, तो उन्हें अपना मार्ग स्वतंत्रता से खोजने की अनुमति दें। जहां आपको लगे कि उनका निर्णय गलत है, तो आप उन्हें सलाह दे सकते हैं, लेकिन दबाव तो उन पर कतई न बनाएं। आप पाएंगे कि वे गलतियां तो कर रहे हैं, लेकिन उनसे सीख भी रहे हैं, ताकि वे दोबारा गलतियां न करें। 

    पक्षियों की तरह उड़ान भरने की स्‍वतंत्रता जरूरी

    गिरकर खड़ा होना ही मजबूत बनने का एकमात्र मार्ग है और यही केवल सीखकर बुद्धिमान बनने का भी मार्ग है। हमारा जीवन कुछ इस तरह का है कि आज वह एक चीज है, तो कल वह दूसरा होगा। यह कोई नहीं जानता कि परसों वह कैसा होगा? आपके याद किए हुए प्रश्न तुम्हारी दूसरों से उधार ली गई जानकारी, कभी भी जीवन के साथ ठीक नहीं बैठती। अनुभव ही काम आते हैं। अपनी विचारधाराओं से बच्चों को अवगत जरूर कराएं, लेकिन उनका बोझ मत लादें। प्रत्येक व्यक्ति को अपना दीया अपने आप बनने दें। पक्षियों की तरह उन्हें स्वयं उड़ना सीखने दें, ताकि वे जीवन की उड़ान अच्छी तरह भर सकें।