Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samudra Manthan: कब और कैसे हुई पारिजात वृक्ष की उत्पत्ति? समुद्र मंथन से जुड़ा है कनेक्शन

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 12:47 PM (IST)

    समुद्र मंथन के ग्यारहवें क्रम में पारिजातवृक्ष निकला जिसकी विशेषता है वह अपने स्पर्श मात्र से श्रमजन्य थकान का शमन कर देता है जिसे देवराज इंद्र ने स्वर्गलोक में सुप्रतिष्ठित कराया। पारिजात वृक्ष ज्ञान भक्ति और समृद्धि का प्रतीक है। एक आध्यात्मिक साधक के लिए समृद्धि का तात्पर्य है भगवद्भक्ति में आने वाले विक्षेप का स्वतः ही शमन हो जाना।

    Hero Image
    Samudra Manthan: कब और कैसे हुई पारिजात वृक्ष की उत्पत्ति?

    आचार्य नारायण दास (श्रीभरतमिलाप आश्रम, ऋषिकेश)। पारिजात वृक्ष का पुष्प दिव्य और अनेक औषधीय गुणों से युक्त और सुगंधित होता है। समुद्र मंथन के 11वें क्रम में इस वृक्ष का निकलना अपरोक्ष रूप में यह सिद्ध करता है, जब जीवन में सफलता मिलने वाली होती है, तब वातावरण सुगंथित और शांतिपूर्ण हो जाता है। दस इंद्रियां होती हैं, जिनमें पांच कर्मेंद्रियां (हस्त,पाद, मुख, उपस्थ और गुदा) और पांच ज्ञानेंद्रियां (नेत्र, कर्ण, नासिका, जिह्वा और त्वचा) इनमें ज्ञानेंद्रियों के पांच विषय क्रमशः रूप, शब्द, गंध,रस और स्पर्श हैं। इनके ऊपर 11वां तत्व मन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जागरूक साधक देश, काल और परिस्थिति के प्रभाव से बहिर्मुख जाती हुई इंद्रियों को मन के द्वारा वश में कर लेता है, तब उसके जीवन में स्वतः ही पारिजातरूपी वृक्ष का अभ्युदय हो जाता है, जो सर्वत्र आध्यात्मिक सुगंध और दिव्यता मुखरित करता है।

    जिसका सत्प्रभाव अन्य साधकों को भी लाभान्वित करता है। पारिजात वृक्ष ज्ञान, भक्ति और समृद्धि का प्रतीक है। एक आध्यात्मिक साधक के लिए समृद्धि का तात्पर्य है, भगवद्भक्ति में आने वाले विक्षेप का स्वतः ही शमन हो जाना।

    यह भी पढ़ें: जीवन दर्शन: करुणा के बिना अधूरा है जीवन, इसे अपनाकर बदलें अपना अंतर्मन

    मदराचल की मथानी

    जब हृदयरूपी सागर को परमार्थविचाररूपी मदराचल की मथानी से भगवद्भक्तिरूपी शेषनाग की डोरी से मथा जाता है, तब साधक स्वयं ही पारिजात के तुल्य होकर, भगवत्प्रसन्नार्थ निष्कामभाव से सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है तथा वह स्वयं भी प्रसन्न रहता और दूसरों को भी सुख-शांति प्रदान करता है।

    पारिजात वृक्ष को देवलोक से भगवान् श्रीकृष्ण द्वारका लाए, जिससे भूलोकवासी भी देवतुल्य सुख-समृद्धि का लाभ उठा सकें। सृष्टि के उषाकाल से ही भारतीय वैदिक और पौराणिक संस्कृति का स्वरूप सदा मानवीयमान बिंदुओं के संपोषण का हेतु बना हुआ है। भगवत्प्रेम में निष्काम रति ही मोक्ष है, जब जीवन में साधक पारिजात की समुपलब्धि होती है, तब उसे भगवत्साक्षात्कारमाधुरी का अमृतपान शीघ्र ही सुलभ हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: Samudra Manthan: कब और कैसे हुई वारुणी मदिरा की उत्पत्ति? पढ़ें समुद्र मंथन की पौराणिक कथा