Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: नियमित अभ्यास करने से ही पूर्ण होंगे नए साल के संकल्प

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:29 PM (IST)

    नए वर्ष पर हमें जीवन का खाली कैनवास मिलता है जिसको नए सकारात्मक व सृजनात्मक ऊर्जा से चित्रित करने का हमें शुभ अवसर मिलता है। ऐसे में हम कुछ संकल्प लेकर अपने जीवन को शुभ बना सकते हैं। नव वर्ष का प्रारंभ हमें पिछले वर्ष की अप्रिय बातों को भूलने का अवसर देती है। इसका बोझ नए वर्ष में ले जाना अनावश्यक है।

    Hero Image
    New Year 2025: नव वर्ष का प्रारंभ हमें पिछले वर्ष की अप्रिय बातों को भूलने का अवसर देती है।

    ब्रह्मा कुमारी शिवानी, (आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता)। अतीत को यही पर छोड़कर हम नए वर्ष में प्रवेश करें और सर्वप्रथम संकल्प लें कि मैं एक प्रसन्न आत्मा हूं। मैं उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत करता हूं। मैं स्वयं से और अन्य से अपेक्षाओं को छोड़ देता हूं। मैं पिछली असफलताओं को भूल जाता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं नव वर्ष में केवल सुखद यादें साथ लेकर जाऊंगा। फिर नववर्ष की दहलीज पर अपने सर्वोत्तम जीवन की कल्पना करने के लिए कुछ क्षण निकालें। स्वयं से पूछें कि मैं नए साल में क्या बनना चाहता हूं? फिर आप अपने जीवन में प्रसन्नता लाने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए, सामाजिक कल्याण के लिए संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, अपने व्यवसाय संबंधी लक्ष्यों को पूर्ण करने के संकल्प ले सकते हैं। ये संकल्प तभी पूर्ण हो पाएंगे जब आप इनका नियमित अभ्यास करें।

    यह भी पढ़ें - Office Vastu Tips: नए साल में अपने ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की

    सुबह उठते ही कृतज्ञता के साथ ईश्वर का आभार व्यक्त करें कि उन्होंने आपको वह सब करने की अनुमति दी, जो आप करना चाहते हैं। अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए तथा प्रतिज्ञा दोहराने में कम से कम तीन मिनट समय दें। इस वर्ष, सेल्फ केयर (आत्म-देखभाल) को अपनी नींव बनाएं।

    यह भी पढ़ें - New Year 2025 Vastu Tips: नए साल के दिन इस दिशा में विराजमान करें गणेश जी की मूर्ति, नहीं आएगा कोई भी संकट

    comedy show banner
    comedy show banner