Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Purnima 2021 Date: चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती आज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

    Chaitra Purnima 2021 सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस तिथि पर लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इसे बेहद लाभदायक माना जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा यानी हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि आज 27 मार्च को है।

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Purnima 2021: आज है हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

    Chaitra Purnima 2021: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस तिथि पर लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इसे बेहद लाभदायक माना जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा यानी हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि आज 27 मार्च को है। इसे चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसी दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी का भी जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। इस दिन को चैत्र पूनम या चैत्र पूर्णिमासी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विष्णु जी के स्वरूप भगवान सत्यनारायण की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। साथ ही इस दिन सत्यनारायण का व्रत भी किया जाता है। आइए जानते हैं चैत्र पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैत्र पूर्णिमा 2021 का शुभ मुहूर्त:

    चैत्र पूर्णिमा, मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 को

    पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 26 अप्रैल 2021, सोमवार, दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से

    पूर्णिमा तिथि समाप्त- 27 अप्रैल, 2021, मंगलवार, सुबह 09 बजकर 01 मिनट तक

    चैत्र पूर्णिमा का महत्व:

    चैत्र पूर्णिमा बेहद विशेष मानी जाती है। यह हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि है। इस दिन दिन का महत्व बेहद ही खास होता है। हनुमान जयंती इसी दिन मनाई जाती है और इसी के चलते इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा कहा जाता है कि चैत्र पूर्णिमा तिथि पर ही भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में रास उत्सव मनाया था। इसे महारास कहा गया है। माना जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति विष्णु जी की पूजा ककरता है उसे सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '