Weekly Vrat Tyohar 17 To 23 March 2025: कब है संकष्टी चतुर्थी- शीतला अष्टमी? जानें व्रत-त्योहार की डेट
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुरुआत 15 मार्च से हो गई है। वहीं इस माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा। इस दौरान कई व्रत और पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। अब चैत्र माह के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह के व्रत और त्योहार की और शुभ मुहूर्त के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में चैत्र माह को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए शुभ होता है, क्योंकि चैत्र में नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही विशेष चीजों का दान भी किया जाता है। इससे साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। अब चैत्र माह के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। इस सप्ताह में कई व्रत और त्योहार हैं। आइए जानते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और पर्व के बारे में।
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त (Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 17 मार्च को रात 07 बजकर 33 मिनट पर होगी और 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट पर तिथि समाप्त होगी। ऐसे में 17 मार्च को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाएगा।
(Pic Credit-AI)
रंग पंचमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त ( Rang Panchami 2025 Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट से होगी और तिथि का समापन 20 मार्च को रात को 12 बजकर 36 मिनट पर होगा। इस प्रकार रंग पंचमी का पर्व 19 मार्च को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rang Panchami 2025: चैत्र माह कब मनाई जाएगी रंग पंचमी, पढ़िए पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
शीतला सप्तमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Sheetala Saptami 2025 Date and Puja Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि 21 मार्च को देर रात 02 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, तिथि का समापन 22 मार्च को सुबह 04 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में 21 मार्च को शीतला सप्तमी मनाई जाएगी।
शीतला अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Sheetala Ashtami 2025 Date and Puja Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 मार्च को सुबह 04 बजकर 23 मिनट पर होगी और समापन अगले दिन यानी 23 मार्च को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस प्रकार 22 मार्च को शीतला अष्टमी व्रत किया जाएगा। इसी दिन कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भी है।
यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2025: कब है चैत्र माह की संकष्टी चतर्थी? एक क्लिक में जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।