Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Love Horoscope 18 to 24 June 2023: किन राशियों को प्रेम के क्षेत्र में मिल रही है सफलता? पढ़िए लव राशिफल

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 10:29 AM (IST)

    Weekly Love Horoscope 18 June to 24 June 2023 आषाढ़ मास का दूसरा भाग शुरू हो चुका है। सभी राशियों को यह जिज्ञासा है कि उनके लिए प्रेम के क्षेत्र में आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है। आइए पं. हर्षित शर्मा जी से जानते हैं सप्ताहिक लव राशिफल।

    Hero Image
    Weekly Love Horoscope 18 June to 24 June 2023 in hindi

    नई दिल्ली, आध्यात्म ड़ेस्क | Weekly Love Horoscope 18 June to 24 June 2023: नया सप्ताह शुरू हो चुका है और इसी के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष शुरूआत भी हो चुकी है। बता दें कि इस सप्ताह से पहले शनि देव कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही इस सप्ताह में शनि के साथ-साथ कई ग्रह नक्षत्र में अपनी चाल बदलेंगे, जिसका प्रभाव भी सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। बता दें कि इन ग्रहों का प्रभाव जातक के निजी जीवन पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है। आइए पं। हर्षित शर्मा जी से जानते हैं सप्ताहिक लव राशिफल।

    मेष सप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। अपने साथी के साथ कुछ बातों पर मतभेद बढ़ सकता है। हालांकि इससे आपके लव लाइफ में कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। यदि आपके पार्टनर ने आपको अभी तक मन की बात नहीं बोली है तो हो सकता है इस सप्ताह वह अपने विचार आपके सामने बातों ही बातों में रख दें। अच्छा होगा पार्टनर की मन की बातों को समझें और उनके साथ समय बिताएं।

    वृषभ सप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Love Horoscope)

    लव लाइव वालों के लिए यह सप्ताह संभल कर चलने का है। आपका पार्टनर आपके प्रति पूर्ण समर्पित रहेगा। परंतु कुछ लोगों द्वारा आपके संबंध को खराब करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे सावधान और सतर्क रहें। किसी भी प्रकार का अनर्गल दोष लगने पर उस पर विचार करें अपने साथी से बातचीत करें। उन पर विश्वास रखें। साथ ही अपने पार्टनर या जीवनसाथी से इस विषय पर बैठकर बातचीत करें। संबंध को बचाने का प्रयास करें और षड्यंत्र से बचें।

    मिथुन सप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। आपका पार्टनर आपकी बातों को समझेगा और महत्व देगा। यदि अभी तक आपने अपने साथी को मन की बात नहीं बताइ है तो यह भी समय आपके लिए अनुकूल है। आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। प्रेम प्रसंग के लिए समय अनुकूल है। यदि आपकी शादी हो गई है तो पत्नी का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा तथा आपकी पत्नी आपका सम्मान करेगी। वह आपकी बातों को महत्व देगी, जिस कारण आप दोनों के बीच संबंध मजबूत होंगे।

    कर्क सप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा। आपके साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इन्हीं बातों पर लेकर आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। आपके परिवार के लोग आपके पार्टनर को पसंद नहीं करेंगे, जिस कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्य की अधिकता के कारण आप अपने लव पार्टनर या जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे, जिस कारण कुछ परिस्थितियां आप के विपरीत बन सकते हैं। अच्छा होगा पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उनके साथ समय बताएं जिससे आपका संबंध मजबूत हो।

    सिंह सप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल नहीं है। इन्हीं बातों को लेकर शत्रु पक्ष आपके मतभेदों का लाभ उठा सकता है आपका पार्टनर का स्वभाव व्यवहार आपके प्रति कठोर हो सकता है। जिस कारण आप दोनों के संबंधों में दरार पड़ सकती है। कुछ नकारात्मकता के कारण आपके संबंध और उलझ सकते हैं। अच्छा होगा अपने पार्टनर या जीवनसाथी के साथ बैठकर समस्या पर चर्चा करें और साथी के साथ समय बिताएं।

    कन्या सप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आप आपके पार्टनर से संतुष्ट रहेंगे। आपकी उन्नति से आपका पार्टनर भी प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसंग के लिए समय अनुकूल है। आपका जीवनसाथी या लव पार्टनर आपके साथ पूर्ण समय बताएगा। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। मन में छिपी हुई बातें आपका साथी आपको बोल सकता है। इस समय आप दोनों का प्रेम संबंध मजबूत होगा।

    तुला सप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। आपका साथी आपके अनुकूल रहेगा। प्रेम प्रसंग के लिए समय अनुकूल है। आप किसी व्यक्ति के भड़कावे में ना आए। आपका परिवार या कोई अन्य व्यक्ति आपके जीवन साथी या लव पार्टनर में विच्छेद करने के लिए कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। सावधान रहें और अपने साथी के साथ समय बताएं। यह समय आप दोनों के लिए अनुकूल है।

    वृश्चिक सप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Love Horoscope)

    यह सप्ताह लव लाइक वालों के लिए कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपका अपने पार्टनर के साथ समय ना बिताना या उनकी बातों को महत्व ना देना कहीं ना कहीं आपके संबंध को खराब कर सकता है। अपने पार्टनर या जीवन साथी के साथ समय बिताएं व उनकी बातों को महत्व दें। नहीं तो आपका संबंध बिगड़ सकता है। अच्छा होगा पार्टनर की मन की बातों को समझें, उन्हें सम्मान दें और उनके साथ समय बताएं।

    धनु सप्ताहिक राशिफल ( Sagittarius Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह समय सावधानीपूर्वक बिताने वाला है। कार्य की अधिकता के कारण आप अपने साथी या लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे, जिस कारण उनका मन खिन्न रह सकता है। कुछ बिंदुओं पर मतभेद उभरकर सामने आ सकते हैं। आपके इस रवैये से वह आपसे दूर जाने का प्रयास कर सकते हैं। जिस कारण आपका जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। अतः अपने जीवन साथी के लिए समय निकालें, उनकी बातों को महत्व दें और कुछ पल उनके साथ बिताएं।

    मकर सप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आपका साथी या लाइफ पार्टनर आपको प्यार और स्नेह देगा। आपका साथी आपका सम्मान करेगा। आपके विचारों से प्रभावित होगा। वह आपके साथ खुद को सहज महसूस करेगा। अपने मन की बातों को इस सप्ताह में आपके सामने रख सकता है। आपका साथी आपके साथ समय बिताना चाहता है। जिसका जिक्र वह आपकी बातों में कर सकता है। अच्छा होगा अपने साथी के साथ भरपूर समय बताएं। उनकी बातों को महत्व दें। प्रेम प्रसंग के लिए यह समय अनुकूल है।

    कुंभ सप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला होगा। आप और आपके पार्टनर किसी दूसरे की बातों में आकर एक दूसरे के प्रति दुर्व्यवहार कर सकते हैं, जिस कारण आपके प्रेम प्रसंग में परेशानियां बढ़ सकती हैं। अच्छा होगा दूसरों की बातों में ना आएं। अपने आंतरिक मामले में स्वयं बैठकर बातचीत कर समस्या का हल ढूंढें। अच्छा होगा आप अपने साथी को समय दें व नकारात्मक बातों पर ध्यान ना दें।

    मीन सप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह समय सामान्य रहेगा। आपका लाइफ पार्टनर हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहेगा। कार्य की अधिकता और मानसिक चिंता के कारण आप अपने साथी को समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव आपके लव लाइफ में नहीं पड़ेगा। आपका साथी हर परिस्थिति में आपका सहयोग करेगा। जिस कारण आपका मन अपने साथी के प्रति प्रभावित रहेगा।

    डिस्क्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ए जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिकत, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।