Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशि फल 2018: जाने कैसा होगा वृश्चिक राशि वालों के लिए साल

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 03:26 PM (IST)

    2018 शुरू होने जा रहा है, नये साल में राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए उत्‍सुकता होगी। पंडित विजय त्रिपाठी से आज जाने वृश्चिक राशि के बारे में।

    राशि फल 2018: जाने कैसा होगा वृश्चिक राशि वालों के लिए साल

    वृश्चिक राशि अक्षर

    तो, ना, नी, नू, ने, या, यी, और यू अक्षर से नाम रखने वाले वृश्चिक राशि के होते हैं। इस साल इनके लिए मानसिक सुख-शांति का अभाव दिखेगा। आवश्यकता से अधिक किसी पर विश्वास धन-हानि का कारण बनेगा। यात्राएं कष्टप्रद होंगी और उच्च वर्ग के पक्षपातपूर्ण निर्णय का शिकार हो सकते हैं। वाहनादि से चोट लगने की भी संभावना है। इस वर्ष आर्थिक पक्ष कमजोर होकर व्यावसायिक अड़चनें उत्पन्न होगी, पर आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे। खर्च अधिक व आमदनी कम होगी, विद्या-बुद्धि और मनोबल का समुचित उपयोग करते रहेंगे तो परेशानी कम होगी, यदा-कदा अनपेक्षित परिस्थितियां अवश्य बनेंगी। छात्रों को अपेक्षित परिणाम के लिए कठिन श्रम करना होगा, साथियों की धारणायें बदल जायेंगी, लेकिन सूझ-बूझ, व परिश्रम से स्थितियां अनुकूल कर सकते है। अप्रत्याशित अवरोध-विरोध से आर्थिक-व्यावसायिक सफलता का मार्ग अवरूद्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में असर

    प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा व विभागीय परीक्षा के लिए मई, जून, सितम्बर, नवम्बर, दिसम्बर मास विशेष शुभ सूचक है, विद्याध्ययन के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। शोधकार्य व तकनीकी क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी, लेकिन इस सफलता की प्राप्ति के लिये आपको कड़ा परिश्रम एवं धैर्य से काम लेना होगा। मार्च, अगस्त, फरवरी मास में आलस्य व प्रमाद के कारण असफलता तथा प्रियजनों की उपेक्षा सहनी पड़ेगी। प्रतियोगिता की दृष्टि से आपको पुलिस, प्रशासन, सेना, खनिज कंपनियों, लौह उपकरण बनाने वाली कंपनियों में प्रयास करना चाहिये। 

     

    आर्थिक क्षेत्रों पर प्रभाव

    आर्थिक क्षेत्र में इस वर्ष सामान्य स्थिति रहेगी। धातु व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष कष्टों का सामना करना पड़ेगा। पूंजी निवेश की दृष्टि से मार्च, जून, अक्टूबर मास विशेष कष्टप्रद होंगे। इस वर्ष आर्थिक गतिशीलता बाधित होगी। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी चाहिये। मानसिक स्थिरता न रहने के कारण कार्य-व्यापार से कुछ अनिच्छा सी होगी। धैर्य से काम लेना ही उचित होगा। इस वर्ष ज्येष्ठ, आश्विन, मार्गशीर्ष, पौष मास आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर साबित होंगे, इन महीनों में पैसा आयेगा तो लेकिन उसका एक बड़ा भाग जरूरतें निपटाने में खर्च हो जायेगा। शेयर्स, सट्टा, लाटरी आदि से इस वर्ष दूर रहना चाहिये। आर्थिक क्षेत्र में पूंजी निवेश के लिये राष्ट्रीय बचत पत्र, कृषि योग्य जमीन, मकान, आदि की खरीद कर सकते हैं। यदि नौकरी में हैं तो स्थानान्तरण के लिये तैयार रहें, यह बात दीगर है कि यह स्थानान्तरण प्रोन्नति के साथ हो।

    स्वास्थ्य एवं परिवार के क्षेत्र में

    संघर्ष एवं कठिनाइयों के रहते हुए भी परिवार में प्रतिष्ठा व अधिकार की प्राप्ति, परिवार में छिटपुट तकरार को छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी। मार्च, जुलाई, अगस्त, सितम्बर मास में चर्मरोग, चोट-चपेट, सिर-दर्द, पेट -विकार, आदि से कष्ट हो सकते हैं। खान-पान में संयम बरतें। दाम्पत्य जीवन में पूरे वर्ष मधुरता का एहसास होता रहेगा, उनकी चुलबुली हरकतें भायेंगी और साथी की मान-मनुहार पूरी करने में कामयाबी हासिल करेंगे। 

     

    शुभ तारीखें

    जनवरी-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 31। फरवरी-01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28। मार्च-01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 30, 31। अप्रैल-04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30। मई-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। जून-01, 02, 03, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29, 30। जुलाई-01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। अगस्त-01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30, 31। सितम्बर-01, 02, 03, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30। अक्टूबर-04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 31। नवम्बर-01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30। दिसम्बर-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29। 

     

    अनुकूल रत्न

    वृश्चिक राशि वाले सोने की अंगूठी में मूंगा 8 रत्ती का अथवा उपरत्न संगमूंगी 8 रत्ती का अनामिका उंगली में मंगलवार के दिन, अनुराधा नक्षत्र में अथवा नागजिव्हा या अनंतमूल की जड़ तांबे के ताबीज में मंगलवार को धारण करें।