Vrat Niyam: इन नियमों की अनदेखी करने पर टूट सकता है आपका व्रत, जरूर रखें ध्यान
हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन या तिथि किसी देवी-देवता को समर्पित होती है और उसी के आधार पर व्रत आदि भी किए जाते हैं। व्रत के दौरान कई तरह की के नियमों का भी पालन किया जाता है ताकि व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। व्रत न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्व रखता है बल्कि इसके शारीरिक लाभ भी मिलते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Fast Rules: प्रत्येक धर्म में व्रत रखने की परम्परा होती है, जिसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में व्रत करने का विशेष महत्व बताया गया है। माना जाता है कि व्रत के जरिए व्यक्ति ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन कार्यों को करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है। ऐसे में इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
व्रत का महत्व (Vrat Importance)
व्रत का अर्थ होता है किसी चीज का संकल्प लेकर व्रत का पालन करना। ऐसे में व्रत का अर्थ है प्रण या प्रतिज्ञा। एकादशी, पूर्णिमा, सोमवार, मंगलवार या किसी भी अन्य दिन पर देवी या देवता को समर्पित व्रत किया जाता है। व्रत हमारे आत्मिक बल और आत्म नियंत्रण को तो बढ़ाते ही हैं साथ ही व्यक्ति को इसके शारीरिक लाभ भी देखने को मिल सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
हिंदू मान्यता के अनुसार, व्रत में दिन के समय नहीं सोना चाहिए, वरना व्यक्ति का व्रत खंडित माना जाता है। इसके साथ ही व्रत के दौरान किसी की बुराई, निंदा, चुगली और झूठ आदि बोलने से भी व्रत खंडित माना जाता है। साथ ही यह भी माना गया है कि व्रत में बार-बार कुछ-न-कुछ खाते रहने से भी व्रत खंडित हो सकता है। ऐसे में इस बातों का विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए।
व्रत टूटने पर करें ये कार्य
यदि किसी कारणवश आपका व्रत टूट गया है, तो ऐसे में आप कुछ कार्यों को करके इसके बुरे परिणामों से बच सकते हैं। जिस भी चीज को खाने से आपका व्रत टूटा है उसका दान करना चाहिए। जैसे यदि आपका व्रत पानी पीने के कारण टूटा है, तो ऐसे में जल का दान करना चाहिए। वहीं, आप व्रत टूटने पर छोटा-सा हवन कर ईश्वर से क्षमा मांग सकते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।