Vivah panchami 2024: विवाह पंचमी पर करें ये असरदार उपाय, विवाह से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर
विवाह पंचमी का दिन बहुत ही विशेष होता है। यह पर्व हर साल मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। विवाह पंचमी पर लोग भगवान राम और देवी सीता की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल विवाह पंचमी (Vivah panchami 2024 Date) 06 दिसंबर को मनाई जाएगी तो आइए इस दिन से जुड़े कुछ सरल उपाय को जानते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। विवाह पंचमी का दिन बेहद ही मंगलकारी माना जाता है। इस दिन लोग भगवान राम और देवी सीता की पूजा करते हैं, क्योंकि यह तिथि उनकी शादी की सालगिरह का प्रतीक है, जो मार्गशीर्ष (अगहन) महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन आती है। ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर सीता-राम को समर्पित पूजा अनुष्ठान करने से वैवाहिक जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, जब इस पावन दिन (Vivah panchami 2024) को लेकर कुछ ही दिन शेष रह गए हैं,
तो आइए ज्योतिष शास्त्र (Astrological Solutions For Marriage) में दिए गए उन उपाय को जानते हैं, जिन्हें करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती है।
विवाह पंचमी के दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय (Vivah Panchami Remedies)
मां पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें
जिन जातको के विवाह में देरी (Marriage-Related Problems) हो रही है उन लोगों को विवाह पंचमी के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर मां पार्वती की विधिवत पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही देवी को 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए। इसके बाद रामचरितमानस की इस चौपाई ''जय जय गिरिवर राज किशोरी जय महेश मुख चंद चकोरी'' का 108 बार जाप करना चाहिए।
इस उपाय को करने से देवी पार्वती की कृपा से कुंडली में जल्द विवाह का योग बनेगा। साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
तुलसी दल से करें ये उपाय
विवाह पंचमी के शुभ दिन पर नौ तुलसी के पत्ते तोड़ लें। इसके बाद तुलसी दल में हल्दी, कुमकुम लगाएं और फिर उसे एक लाल कपड़े में बांध लें। वहीं, जिन लोगों के विवाह में समस्याएं आ रही हैं, वे लोग हाथ की दाहिने कलाई में इसे बांध लें। इससे उस जातक का ग्रह दोष शांत होगा। इसके साथ ही शादी में आ रही सभी प्रकार की रुकावटें भी दूर होंगी।
विवाह पंचमी 2024 तिथि और समय (Vivah panchami 2024 Date Or Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 05 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 06 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए 06 दिसंबर (Kab Hai Vivah panchami 2024) को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vivah panchami 2024: विवाह पंचमी पर इन विशेष बातों का रखें ध्यान, विवाह से जुड़ी सभी बाधाएं होंगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।