Vivah Ke Upay: विवाह में आ रही बाधा? तो आज ही आजमाएं ये उपाय, जल्द लेंगे 7 फेरे
इस बार मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 16 नवंबर से हुई है। इसका समापन अगले महीने यानी 15 दिसंबर को होगा। इस माह में विवाह और शुभ कार्य के कई मुहूर्त हैं। इस महीने सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे जिसके साथ खरमास की शुरुआत होगी। इस माह में किए शादी के उपाय (Vivah Ke Upay) बेहद फलदायी साबित होते हैं जिनको करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। इस शास्त्र में विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उपाय करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है और जल्दी विवाह के योग बनते हैं। माना जाता है कि ग्रहों की स्थिति के अनुरूप ही जातक शादी के बंधन में बंधता है। अगर आप भी अपने विवाह में किसी रुकावट का सामना कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए ज्योतिष शास्त्र के उपाय (Jaldi Shadi Ke Upay) जरूर करें। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इन उपाय को करने से जातक का जल्द विवाह हो सकता है।
जरूर करें ये उपाय
यदि आप अपने विवाह में किसी रुकावट का सामना कर रहे हैं, तो 108 बेलपत्र लें और उन पर चंदन से 'श्रीराम' लिखें और सच्चे मन से भगवान शिव को अर्पित करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और विवाह के लिए योग बनते हैं।

Pic credit- Freepik
यह भी पढ़ें: Marriage Remedies: शीघ्र विवाह के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय, मिलेगा मनचाहा वर
दान से विवाह में आ रही बाधा होगी दूर
इसके अलावा शादी में आ रही किसी बाधा को दूर करने के लिए मंदिर या गरीब लोगों में श्रद्धा अनुसार दान करें। माना जाता है कि इस टोटके को करने से जातक जल्द विवाह के बंधन में बंधता है। दान में आप अन्न, धन, सोलह श्रृंगार और वस्त्र शामिल कर सकते हैं।
बनेंगे विवाह के योग
मनचाहा वर पाने के लिए एकादशी तिथि को उत्तम माना जाता है। एकादशी के दिन पूजा के दौरान दूध में गन्ने का रस मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें। साथ ही तुलसी माता से जल्द विवाह की कामना करें। मान्यता है कि इस काम को विधिपूर्वक करने से कुंडली में विवाह का योग बनते बनते हैं।
.jpg)
Pic credit- Freepik
जल्द होगी सभी मुरादें पूरी
अगर आप शादी से संबंधित मुरादें पूरी करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और मनोकामना पूरी होने के लिए कामना करें। इस पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से जातक की सभी मुरादें जल्द पूरी होती हैं।
दिसंबर में इतने दिन है शादी का शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त - दिसंबर महीने में विवाह के लिए केवल 5 दिन शुभ मुहूर्त है। दिसंबर महीने में 04, 05, 09, 10 और 14 तारीख को विवाह मुहूर्त है।
यह भी पढ़ें: Jaldi Shadi Ke Upay: विवाह में आ रही है कोई बाधा? तो इन उपायों की मदद से जल्दी होगी शादी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।