Vinayaka Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग का हो रहा है निर्माण, दूर होंगे दुख और संताप
Vinayaka Chaturthi 2023 मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 16 दिसंबर को रात 08 बजे समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय के बाद तिथि की गणना होती है। अतः 16 दिसंबर को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vinayaka Chaturthi 2023: मार्गशीर्ष माह में विनायक चतुर्थी 16 दिसंबर को है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो विनायक चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सभी शुभ कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है। आइए, शुभ मुहूर्त और योग जानते हैं-
यह भी पढ़ें: इन 3 मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सभी दुख और संताप
शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 16 दिसंबर को रात 08 बजे समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय के बाद तिथि की गणना होती है। अतः 16 दिसंबर को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।
सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिषियों की मानें तो मार्गशीर्ष माह की विनायक चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 07 मिनट से हो रहा है। वहीं, इस योग का समापन 17 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 37 मिनट पर होगा। इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही साधक को भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 17 बजकर 26 मिनट पर
चन्द्रोदय- सुबह 10 बजकर 09 मिनट पर
चंद्रास्त- संध्याकाल 08 बजकर 59 मिनट पर
पंचांग
ब्रह्म मुहूर्त - 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 12 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजे से 02 बजकर 41 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 51 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल - सुबह 09 बजकर 42 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक
गुलिक काल - सुबह 07 बजकर 07 मिनट से 08 बजकर 24 मिनट तक
दिशा शूल - पूर्व
यह भी पढ़ें : जानें, कब, कहां, कैसे और क्यों की जाती है पंचक्रोशी यात्रा और क्या है इसकी पौराणिक कथा?
डिस्क्लेमर- ''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।