Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    July 2021 Vinayak Chaturthi: आज है विनायक चतुर्थी, इस दिन बन रहे हैं दो शुभ योग, जानें पूजा मुहूर्त

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 07:13 AM (IST)

    Vinayak Chaturthi July 2021 शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं। जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखते हैं वे दोपहर के शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा करते हैं।

    Hero Image
    July 2021 Vinayak Chaturthi: आज है विनायक चतुर्थी, इस दिन बन रहे हैं दो शुभ योग, जानें पूजा मुहूर्त

    Vinayak Chaturthi July 2021: आषाढ़ मास का कृष्ण पक्ष अब बीतने वाला है और शुक्ल पक्ष का प्रारंभ होने वाला है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। आषाढ़ मास या जुलाई माह की विनायक चतुर्थी आज 13 जुलाई दिन मंगलवार को है। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं। इस दिन दो शुभ योग रवि और सिद्धि बने रहे हैं। जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखते हैं, वे दोपहर के शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा करते हैं। विघ्नहर्ता गणेश जी सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे करते हैं और मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं। जागरण अध्यात्म में आज हम जानते हैं विनायक चतुर्थी की तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनायक चतुर्थी 2021 तिथि

    आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 जुलाई को सुबह 08 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि 13 जुलाई को सुबह 08 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। चतुर्थी पूजा के लिए दोपहर का मुहूर्त 13 जुलाई को ही प्राप्त हो रहा है, इसलिए विनायक चतुर्थी का व्रत 13 जुलाई को रखा जाएगा।

    विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2021

    जो लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रहेंगे, उनको गणपति की पूजा के लिए दोपहर में 02 घंटे का 46 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा। ये लोग दिन में 11 बजकर 04 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट के मध्य गणपति की पूजा कर सकते हैं। यही गणेश पूजा का मुहूर्त है।

    बन रहे हैं दो योग

    विनायक चतुर्थी के दिन दो योग बन रहे हैं। इस दिन रवि योग प्रात: 05 बजकर 32 मिनट से अगले दिन 14 जुलाई को प्रात: 03 बजकर 41 मिनट तक है, वहीं सिद्धि योग दोपहर 02 बजकर 49 मिनट तक है। ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत रवि योग और सिद्धि योग में होगा।

    विनायक चतुर्थी में चंद्र दर्शन की मनाही

    विनायक चतुर्थी में चंद्रमा का दर्शन करने की मनाही होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी को चंद्र दर्शन करने से कलंक लगता है।

    comedy show banner
    comedy show banner