Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinayak Chaturthi पर गणेश जी को जरूर अर्पित करें ये चीजें और पाएं गणपति जी की कृपा

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:13 AM (IST)

    पंचांग के अनुसार हर महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर कई साधक व्रत आदि भी करते हैं जिससे उन्हें गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप इस दिन पर गणेश जी को क्या अर्पित कर सकते हैं।

    Hero Image
    Vinayak Chaturthi 2025 गणेश जी को क्या अर्पित करना चाहिए। (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा जरूर की जाती है, इसलिए गणपति प्रथम पूज्य देव कहलता हैं। हर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए खास मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) पर व्रत और गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से साधक की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनायक चतुर्थी मुहूर्त (Vinayak Chaturthi Muhurat)

    वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अप्रैल से दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 01 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर होने जा रहा है। उदया तिथि के अनुसार, विनायक चतुर्थी गुरुवार 01 मई को मनाई जाएगी। इस दौरान गणेश जी की पूजा का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा -

    विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 17 मिनट से सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    अर्पित करें ये चीजें

    विनायक चतुर्थी के पूजा में आप गणेश जी को हरे रंग के वस्त्र, सुपारी, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, पीले रंग के फूल और फल अर्पित कर सकते हैं। इसी के साथ भोग के रूप में गणेश जी को मोकद व लड्डू अर्पित किए जा सकते हैं। इससे भी गणपति जी प्रसन्न होते हैं।

    इस तरह अर्पित करें दूर्वा

    पूजा के दौरान गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें और इस दौरान 'श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि' मंत्र का जप करें। इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

    यह भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi 2025: बिजनेस में चाहते हैं खूब तरक्की, तो विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें ये उपाय

    करें इन मंत्रों का जप

    विनायक चतुर्थी पर गणपति जी की पूजा-अर्चना के दौरान उनके मंत्रों का जप भी जरूर करना चाहिए। इससे साधक और उसके पूरे परिवार को बप्पा की कृपा मिलती है।

    1.कदंताय विद्‍महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात।।

    2. ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ॥

    3. ॐ गंग गणपतये नमो नमः

    4. वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

    निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

    5. एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।

    प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।

    यह भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi के दिन करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जप, जल्द मिलेंगे शुभ परिणाम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।