Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips for Purse: अपने भाग्य को चमकाने के लिए पर्स में जरूर रखें ये चीजें, नहीं होगी पैसों की किल्लत

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:33 PM (IST)

    वास्तु शास्त्र हिंदू प्रणाली में सबसे पुराने और महत्वपूर्ण माने गए विज्ञानों में से एक है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि यदि व्यक्ति द्वारा वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाए तो इससे घर में सकारात्मकता का विकास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार वह कौन-सी चीजें हैं जिन्हें धन के साथ पर्स में जरूर रखना चाहिए।

    Hero Image
    Vastu Tips: अपने भाग्य को चमकाने के लिए पर्स में रखें ये चीजें।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vastu Tips for Purse: पर्स मुख्य रूप से धन और अन्य जरूरी चीजें रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह महिला और पुरुष दोनों द्वारा उपयोग में लाया जाता है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि यदि आप कुछ चीजों को अपने पर्स में रखते हैं, तो वह कभी खाली नहीं होता। यानी आपको कभी भी धन के कमी नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखें ये चित्र

    कई लोग अपने पास में अपने किसी प्रियजन की तस्वीर रखना पसंद करते हैं। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आप अपने पास में अपने परिवार का चित्र या फोटो रख सकते हैं, तो इससे लाभ मिल सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें, कि चित्र कटे-फटे नहीं होने चाहिएं। इसके साथ ही एक पीले कागज पर ओम या स्वस्तिक का चित्र बनाकर भी अपने पर्स में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका धन कभी गलत जगह खर्च नहीं होता।

    इन बातों का रखें ध्यान

    पर्स में रुपए-पैसों को हमेशा सही ढंग से व्यवस्थित करके रखना चाहिए। कोशिश करें कि नोटों को मोड़ कर न रखें। साथ ही सिक्कों और नोटों को अलग-अलग करके रखना चाहिए। इससे आपका धन बेकार की चीजों में खर्च नहीं होता।

    नहीं होगी पैसों की कमी

    वास्तु शास्त्र में माना गया है कि अपने पास में छोटा-सा सोने या पीतल का टुकड़ा या चौक सिक्का रखना चाहिए। इसके लिए बृहस्पतिवार या गुरुवार के दिन इस टुकड़े को गंगाजल से धोकर अपने पर्स में रखें और हर महीने गंगाजल से धोकर शुद्ध करते रहें। इस उपाय को करने से पैसों की कमी दूर हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Money Plant: ऐसे करें अपने मनी प्लांट की देखभाल, भरे रहेंगे आपके धन भंडार

    रख सकते हैं ये चीज

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने पर्स में अपनी राशि से जुड़ी कोई भी वस्तु रखते हैं, तो यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आप चाहे तो अपनी राशि से जुड़े रंग की कोई छोटी-सी वस्तु भी अपने पास में रख सकते हैं। कई लोग अपने जरूरी कागज भी पर्स में रख लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में माना गया है कि दो से अधिक कागज पर्स में नहीं रखने चाहिए। इससे धन की बर्बादी होने लगती है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'