Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips for Love: मनचाहा प्यार पाने की चाहते हैं तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 04:09 PM (IST)

    Vastu Tips For Love वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आप अपने मनचाहे प्यार को पाने का प्रयास कर रहे हैं तो वास्तु शास्त्र में इसके सन्दर्भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vastu Tips for Love: मनचाहे प्यार के लिए अपनाएं वास्तु के ये आसान उपाय।

    नई दिल्ली, अध्यात्मिक डेस्क | Vastu Tips for Love: वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। बता दें कि हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दुसरे को उपहार देते हैं और प्यार-भरा समय एक साथ बिताते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मनचाहा प्यार मिलने में लंबा समय बीत जाता है और इतने लंबे इंतेजार के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में वास्तु के कुछ उपाय सहायता कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को अपना मनचाहा प्यार मिल सकता है। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनचाहा प्यार पाने के वास्तु उपाय (Love Vastu Tips)

    • वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मनचाहा प्यार पाने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में दो सुंदर पक्षियों वाली एक तस्वीर लगाएं।

    • वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर की दीवारों का रंग नीला है तो इसे जल्द बदल दें। इससे प्रेम के क्षेत्र में बाधाएं आती हैं। साथ ही घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में ना सोएं।

    • प्रेम के क्षेत्र में उन्नति के लिए लाल रंग का प्रयोग अधिक करें। साथ ही घर में और खासकर बेडरूम या बाथरूम में सफेद, हल्का गुलाबी या पीले रंग का प्रयोग करें।

    • परिवार में प्रेम भाव की बढ़ोतरी के लिए परिवार के सदस्यों की तस्वीर घर के उत्तर-पच्छिमी दिशा में लगाएं और इस बात का ध्यान रखें कि उनकी तस्वीर पर गंदगी या धूल न जमी हो।

    • घर में रौशनी या अधेरे का प्रभाव प्रेम के क्षेत्र पर भी पड़ता है। इसलिए घर में धूप की रौशनी के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। साथ ही ऐसे पर्दे लगाएं जिसके कारण घर में अच्छी मात्रा में रौशनी आ पाए।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।