जानिए वैशाख माह में कब-कब पड़ रहे हैं मुंडन, ग्रह प्रवेश, विवाह सहित अन्य मांगलिक कामों के लिए शुभ मुहूर्त
Vaishakh Shubh Muhurat 2022 वैशाख माह में विवाह मुहूर्त से लेकर सभी मांगलिक कार्य करने के मुहूर्त बन रहे हैं। जानिए किस मुहूर्त में कराएं मुंडन ग्रह प्रवेश विवाह वाहन खरीदने सहित अन्य शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त।

नई दिल्ली, Vaishakh Shubh Muhurat 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह 17 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक रहेगा। वैशाख माह के साथ ही खरमास मास समाप्त हो जाता है और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस माह में विवाह, मुंडन, भवन निर्माण, वाहन, प्रॉपर्टी खरीदना, नामकरण आदि करना शुभ माना जाता है। जानिए वैशाख माह में पड़ने वाले शुभ मुहूर्तों के बारे में।
वैशाख माह में मुंडन का मुहूर्त
25 अप्रैल से आरंभ होकर सुबह 05 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 26 अप्रैल सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक
13 मई, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 14 मई शाम 5 बजकर 31 मिनट तक।
वैशाख माह में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त
25 अप्रैल, सोमवार को शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 26 अप्रैल को 5 बजकर 46 मिनट तक।
28 अप्रैल, गुरुवार सुबह 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 29 अप्रैल रात 12 बजकर 28 मिनट तक
6 मई, शुक्रवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट से लेकर 7 मई 5 बजकर 36 मिनट तक
13 मई, शुक्रवार को शाम 5 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 14 मई 5 बजकर 31 मिनट तक
16 मई दोपहर 1 बजकर 18 मिनट से 5 बजकर 5 बजकर 30 मिनट तक
वैशाख माह में प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त
26 अप्रैल, मंगलवार को शाम 4 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 27 अप्रैल तड़के 12 बजकर 49 मिनट तक
6 मई, शुक्रवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 7 मई 5 बजकर 36 मिनट तक
7 मई, शनिवार को सुबह 5 बजकर 36 मिनट शुरू होकर 12 बजकर 18 मिनट तक
10 मई, मंगलवार को 7 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 11 मई सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक
11 मई, बुधवार सुबह 5 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 28 मिनट तक
15 मई, रविवार को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 16 मई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक
16 मई, सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 17 मई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक
वैशाख माह में नामकरण का शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में नामकरण संस्कार को बेहद खास माना जाता है। वैशाख माह में नामकरण 19 अप्रैल से शुरू 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई शुभ है।
वैशाख माह में विवाह मुहूर्त
अप्रैल माह में 23 और 28 अप्रैल को पड़ रहे हैं। वहीं
मई माह में 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई को है।
वैशाख माह में ग्रह प्रवेश मुहूर्त
02 मई, सोमवार को रात 12 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 3 मई सुबह 5 बजकर 40 मिनट कर
11 मई, बुधवार को शाम सात बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 12 मई सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक।
12 मई, गुरुवार को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से शाम 6 बजकर 53 मिनट तक।
13 मई, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 49 से शुरू होकर 14 मई सुबह 5 बजकर 31 मिनट तक
14 मई, शनिवार को सुबह 05 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक
16 मई सोमवार को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 17 मई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर'
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।