Vaishakh Amavasya पर करें पीपल से जुड़े ये उपाय, नहीं झेलनी पड़ेगी पितरों की नाराजगी
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को महत्वपूर्ण तिथियों में से एक माना जाता है। इस बार वैशाख अमावस्या 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस तिथि को भगवान विष्णु की आराधना के साथ-साथ पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए भी खास माना गया है। ऐसे में आप इस दिन पर पीपल के पड़े से जुड़े कुछ उपाय करके पितरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि पितर दोष से मुक्ति पाने के लिए एक उत्तम तिथि मानी गई है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में पितरों का वास माना गया है। ऐसे में अमावस्या Vaishakh Amavasya 2025) के दिन इस पेड़े से जुड़े किए गए कुछ उपाय आपको पितृ दोष से राहत दिला सकते हैं। साथ ही आपको पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय।
इस बात का रखें ध्यान
वैशाख अमावस्या के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। इस दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि जल की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। इसी के साथ पीपल के पेड़ की 7 या 11 बार परिक्रमा करें और काले तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
(Picture Credit: Freepik)
जरूर करें ये काम
पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन पितरों को स्मरण करते हुए पीपल के वृक्ष का पूजन करें। इस दौरान हल्दी, कुमकुम, चावल, फूल आदि अर्पित करें। इसके बाद एक लोटे में जल लेकर उसमें शक्कर मिलाएं और पीपल के पेड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
यह भी पढ़ें - Vaishakh Amavasya 2025: वैशाख अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
मिलेगी पितृ दोष से राहत
यह माना गया है कि अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करने के साथ-साथ पंचबलि कर्म यानी ब्रह्मण, गाय, कुत्ते, कौवे और चीटीं को भोजन खिलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इसी के साथ पितृ शांति के लिए अमावस्या के दिन आप पीपल के पेड़ में दूध अर्पित कर सकते हैं। इसके लिए एक लोटे में दूध, पानी, काले तिल और जौ मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Rahu Gochar 2025: मीन राशि के जातकों को कब मिलेगी मायावी ग्रह से मुक्ति, इन उपायों से पाएं निजात
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।