Utpanna Ekadashi Wishes: उत्पन्ना एकादशी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष महीने में आता है। यह तिथि कृष्ण पक्ष चंद्रमा के 11वें दिन पड़ती है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति एकादशी का व्रत शुरू करना चाहता है तो वो उत्पन्ना एकादशी से शुरू कर सकता है। मान्यता है कि यह एकादशी भक्तों को उनके वर्तमान और पिछले जन्म के समस्त पापों से छुटकारा दिलाता है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के अंदर से निकली देवी एकादशी ने मुर राक्षस का वध किया था। इस दिन उनकी जीत का जश्न मनाया जाता है। मान्यता है कि आज ही दिन देवी एकादशी अवतरित हुई थीं। उत्पन्ना एकादशी की हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा मान्यता है। कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति व्रत करता है उस पर विष्णु जी और देवी एकादशी की विशेष कृपा रहती है।
इस वर्ष यह एकादशी 10 दिसंबर यानी कल है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का महत्व बहुत ज्यादा होता है। मान्यता है कि यह एकादशी उत्पत्ति का प्रतीक है। इस दिन माता एकादशी का निर्जला व्रत किया जाता है। साथ ही इस दिन इनकी पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। इस शुभ अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उत्पन्ना एकादशी की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ शुभकामना संदेशों की जानकारी दे रहे हैं। आइए पढ़ते हैं उत्पन्ना एकादशी के शुभकामना संदेश-
उत्पन्ना एकादशी के शुभकामना संदेश-
1. विष्णु जिनका नाम हो
उस प्रभु को
निर्जला एकादशी के
पावन अवसर पर
शत-शत प्रणाम
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी
2. ताल बजे, मृदांग बजे
बजे हरी का वीणा
जय राम, जय राम कृष्ण हरी
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी
3. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी
4. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी
5. उत्पन्ना एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान विष्णु आपके सभी पापों को नष्ट करें।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. मां तुलसी और भगवान विष्णु
आप और आपके परिवार पर
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें।
हैप्पी उत्पन्ना एकादशी
a