Tula Rashifal 2021: तुला राशि के जातकों के करियर में उन्नति करने के योग, 10 प्वाइंट्स में जानें कैसा रहेगा नया वर्ष
Tula Rashifal 2021 तुला राशि के जातकों के लिए नववर्ष कई बदलाव लेकर आएगा। इन जातकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कई क्षेत्रों में सफलता भी मिलेगी। जून से जुलाई के मध्य मंगल का गोचर जातक की कुंडली के दशम भाव में होगा।

Tula Rashifal 2021: तुला राशि के जातकों के लिए नववर्ष कई बदलाव लेकर आएगा। इन जातकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कई क्षेत्रों में सफलता भी मिलेगी। जून से जुलाई के मध्य मंगल का गोचर जातक की कुंडली के दशम भाव में होगा। इससे आपको आपके कार्य क्षेत्र में काफी लाभ होगा। नया वर्ष लोगों के लिए कई नई उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि उनका नया वर्ष कैसा गुजरेगा। तो आइए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से 10 प्वाइंट्स में जानते हैं कि यह नया वर्ष तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा।
1. इस वर्ष आप अपने करियर में उन्नति करेंगे और बेहतर बनेंगे। आप के दसवें घर पर शनि का पहलू आपको कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, दशम भाव पर बृहस्पति का पहलू आपके करियर में प्रगति प्रदान करने में मददगार साबित होगा।
2. इस वर्ष आपके पास साझेदारी में शामिल होने और नए निवेशकों के साथ जुड़ने के काफी सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
3. आर्थिक पक्ष के लिहाज से तुला राशि के जातकों के लिए यह साल मिश्रित परिणाम लेकर आएगा क्योंकि इस वर्ष आप के चौथे घर में शनि और बृहस्पति एक साथ स्थित हैं।
4. इस वर्ष आप लगातार पैसे तो कमाएंगे, लेकिन उसी हिसाब से आप के खर्चे भी होते रहेंगे, जिसकी वजह से इस वर्ष आप अपनी मनचाही बचत करने से चूक सकते हैं।
5. यह साल आपके पहले बच्चे के लिए काफी शुभ साबित होगा क्योंकि इस दौरान उससे अपने जीवन में प्रगति हासिल होगी।
6. इस वर्ष आपको अपने प्रेम जीवन में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही अगर आप अपने पार्टनर से शादी करने का विचार बना रहे हैं, तो इस साल वह भी संभव है।
7. जो प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए नया वर्ष अच्छा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आप को नियमित रूप से कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है।
8. चौथे घर में शनि की स्थिति इस वर्ष आपको सफलता प्रदान करेगी, लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ेगा और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
9. छाया ग्रह राहु और केतु तुला राशि के जातकों के जीवन में कुछ मानसिक तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं। आठवें घर में राहु की मौजूदगी आपके स्वास्थ्य को अचानक से बिगड़ने का संकेत दे रही है।
10. अप्रैल में बृहस्पति का गोचर आपके लग्न भावों को पहलू देगा, जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बेहतर नतीजे के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व के विकास में मदद मिलेगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।