Move to Jagran APP

राशि फल 2018: जाने कैसा होगा तुला राशि वालों के लिए साल

2018 शुरू होने जा रहा है, नये साल में राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए उत्‍सुकता होगी। पंडित विजय त्रिपाठी से आज जाने तुला राशि के बारे में।

By Molly SethEdited By: Published: Tue, 26 Dec 2017 02:41 PM (IST)Updated: Wed, 27 Dec 2017 10:00 AM (IST)
राशि फल 2018: जाने कैसा होगा तुला राशि वालों के लिए साल
राशि फल 2018: जाने कैसा होगा तुला राशि वालों के लिए साल

तुला राशि अक्षर

loksabha election banner

रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, और ते से तुला राशि वालों के नाम प्रारंभ होते हैं। इस वर्ष शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना अति आवश्यक है। मानसिक उलझनों में वृद्धि होगी। जीवन में असफलता के कारण आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी। संतान के विषय में असंतोष और हानि का योग-संयोग बनेगा। शिक्षा-परीक्षा प्रतियोगिता में परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं मिलेंगे। गलत लोगों की संगति के कारण स्वजनों से निकटता घटेगी। घरेलू जीवन में अशांति, अनावश्यक भागदौड़ की अधिकता, व्ययाधिक्य रहेगा। विश्वासपात्रों से धोखा मिल सकता हैं। तुला राशि वालों की जन्मपत्री में यदि शनि कमजोर या दुष्प्रभावी है तो आवश्यक होगा कि आध्यात्मिक पक्ष को मजबूत करें। कार्य-व्यापार में अनेकानेक बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। इस वर्ष मार्च, जून, जुलाई, नवम्बर में विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है।

शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में असर

शिक्षा की दृष्टि से मार्च, जून, जुलाई, नवम्बर मास अशुभ हैं। इन अशुभ माह में शिक्षा परीक्षा में आलस्य की स्थिति बनेगी। अन्य माह में शैक्षिक कार्य की शुरूआत कर सकते हैं, निश्चय सफलता मिलेगी। गुरूजनों व मित्रों का सहयोग मिलेगा, शोध कार्य व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति विशेष कामयाब होंगे। इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सौंदर्य प्रसाधन, रेडीमेड गारमेन्ट्स, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं बनाने वाली कंपनी, भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों में प्रतियोगिता की दृष्टि से प्रयास करने चाहिये, कामयाबी मिल सकती है।

आर्थिक क्षेत्रों पर प्रभाव

आर्थिक क्षेत्र में इस वर्ष संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा। व्यावसायिक मामलों में कड़े परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी। व्यापार के क्षेत्र में राजकीय कोप हो सकता है अथवा बहुत संभव है कि कहीं पैसा फंस जाए। तुला राशि के लोगों को इस वर्ष व्यावसायिक मामलों में बहुत सूझ-बूझ एवं धैर्य से काम लेना होगा। पूर्व निर्धारित योजनाओं को अगले वर्ष तक के लिये निरस्त कर दें। शनि के वक्री होने के बाद किसी शुभ कार्य की शुरूआत करना ठीक नहीं। तृतीय शनि के कारण शेयर्स, लाटरी, सट्टा आदि से धन तो मिलेगा पर उसका संचय न हो सकेगा। यदि नौकरी कर रहे हैं तो किसी भी कागजात पर हस्ताक्षर आदि करने से पूर्व उसे भली-भांति जांच-परख लें। शत्रुओं के षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं। पूंजी निवेश की दृष्टि से सरकारी योजनाओं में निवेश करना भविष्य के लिये हितकर होगा। कोयला, लोहा, केमिकल, पैट्रोलियम आदि में धन लगाना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य एवं परिवार के क्षेत्र में

परिवार में मांगलिक उत्सव होंगे, भौतिक प्रसन्नता के प्रयास सफल होंगे। धन वस्त्र की प्राप्ति, व्यक्तित्व का विकास होगा। भाग्येश अनुकूल रहने से पारिवारिक अभ्युदय, धनागम सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहेगी। वर्ष के मध्य में नेत्र अथवा उदर रोग हो सकता है। कुछ विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। भोजन शयन में असंतुष्टि, धैर्य-मनोबल, पुरूषार्थ में कमी आयेगी। देव आराधना करते रहें, धार्मिक मनोरंजन स्थल की सैर करेंगे।

शुभ तारीखें

जनवरी-01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। फरवरी-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28। मार्च-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28, 29। अप्रैल-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30। मई-01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30, 31। जून-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। जुलाई-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 30, 31। अगस्त-01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31। सितम्बर-04, 05, 06, 07, 08, 09, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। अक्टूबर-01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। नवम्बर-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30। दिसम्बर-04, 05, 06, 07, 08, 09, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27,31।

अनुकूल रत्न

तुला राशि वालों के लिए हीरा चांदी की अंगूठी में अथवा संगतुरमुली अथवा अमेरिकन डायमण्ड अथवा सिंहपुच्छ की जड़ी शुक्रवार को मृगशिरा नक्षत्र में धारण करना लाभप्रद साबित हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.