Angels Calling: 08 अगस्त को हर कार्य में मिलेगी सफलता, लेकिन माननी होगी एंजल की सलाह
ज्योतिषियों की मानें तो 08 अगस्त का दिन कई राशि के जातकों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। एंजल कॉलिंग को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके जरिए जातक के जीवन से संबंधित कई बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा से 08 अगस्त का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र को अधिक बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस शास्त्र का उद्देश्य प्रकृति के छिपे रहस्यों को समझकर मानव जीवन को बेहतर बनाना है। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य ग्रह और काल का बोध कराने वाले शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र कहा जाता है। इसमें नक्षत्र, ग्रह आदि के स्वरूप, परिभ्रमण काल और ग्रहण की स्थिति से संबंधित घटनाओं का पता लगाया जाता है। आज के समय कई लोग एंजल कॉलिंग के नियम को अपना रहें हैं, जिसके द्वारा सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस विद्या के जरिए से टैरो कार्ड रीडर जातक को प्रेम, विवाह, करियर और कारोबार समेत आदि के बारे में जानकारी मिलती है। ऐसे में आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि गुरुवार, 08 अगस्त 2024 का दिन सभी जातकों के लिए कैसा रहेगा?
ऐसी मान्यता है कि शनिदेव अधिक मेहनत करने वाले जातक को शुभ फल प्रदान करते हैं। 08 नंबर का स्वामी शनिदेव हैं। ऐसे में 08 अगस्त को शनिदेव की पूजा करना जातक के लिए कल्याणकारी साबित होगी। इस दिन शनिदेव का प्रभाव अधिक रहेगा।
यह भी पढ़ें: Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग बनते हैं बड़े अफसर, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं अपनी मंजिल
ये है एंजल की सलाह
- उन लोगों की मदद करें जो आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
- अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण का इस्तेमाल करें। ।
- आज की तारीख 8 है जो लक्ष्य पूर्णता का भी सूचक है।
- आज अपने आप को संतुलित करे। जो चीज आपको नकारात्मकता देती है। उसे कागज पर लिखकर छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़कर कूड़ेदान में डाल दें।
- अपने प्रियजनों के प्रति अपने रवैये को भावपूर्ण रखें और निस्वार्थता की सराहना करें।
इन मंत्रों का करें जप
- ॐ गं गणपतये नमः।
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।
- ॐ नमः शिवाय।
- ॐ हुं हनुमते नमः।
- श्रीं
- रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें
- हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।
करें ये उपाय
- जल्दी सोए और समय पर जगें।
- वृद्ध लोगों की सहायता करें।
- अंधे लोगों की मदद करें।
- जरूरतमंदों की सहायता करें।
- दिनचर्या के नियम का पालन करें।
- पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक पर बरसती है शनि देव की विशेष कृपा, भरपूर मिलता है लाभ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।