Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's day पर मम्मी को वास्तु के अनुसार दे सकते हैं ये गिफ्ट, खुशी के साथ-साथ भाग्य में भी होगी वृद्धि

    Updated: Tue, 07 May 2024 10:23 AM (IST)

    हर साल मई में पड़ने वाले दूसरे रविवार को मदर्स डे अर्थात मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में साल 2024 में यह दिन 12 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में आप मदर्स डे (Mothers day 2024 Date) पर इस साल मम्मी को वास्तु के अनुसार भी गिफ्ट दे सकते हैं। चलिए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार आप अपनी मां को क्या उपहार दे सकते हैं।

    Hero Image
    Mother's day पर वास्तु के अनुसार गिफ्ट।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mothers Day 2024 Gift Ideas: हिंदू धर्म में मां को ईश्वर के समान ही दर्जा दिया गया है। हर साल माता के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। मदर्स डे पर अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गिफ्ट आदि भी देते हैं। ऐसे में आप वास्तु के अनुसार अपनी माता जी को गिफ्ट देकर न केवल उन्हें खुश कर सकते हैं, बल्कि यह उनके लिए लाभकारी भी सिद्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

    यदि आप मदर्स डे पर अपनी माता को चांदी से बना कोई आभूषण जैसे अंगूठी, पायल या फिर चेन आदि देते हैं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती।

    दे सकते हैं ये चीजें

    वास्तु शास्त्र में माना गया है कि अपनी माता को मिट्टी से बनी कोई वस्तु उपहार के रूप में देने से दुर्भाग्य दूर होता है। आजकल मार्केट में मिट्टी से बनी कई वस्तुएं मिलती हैं, जो देखने में तो सुंदर होती ही हैं, साथ ही व्यक्ति के लिए लाभकारी भी होती हैं ऐसे में आप मिट्टी से बनी मूर्तियां या शो पीस आदि दे सकते हैं।

    जीवन में आएंगी खुशियां

    लाफिंग बुद्धा को वास्तु शास्त्र में बहुत ही लाभकारी माना गया है। ऐसे में आप इस मातृ दिवस पर अपनी माता जी को लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही इससे मानसिक तनाव भी दूर हो सकता है।

    यह भी पढ़ें - Kitchen Vastu Tips: किचन में इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, अन्न और धन से भरे रहेंगे भंडार

    बढ़ेगा आपसी प्यार

    अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा गिफ्ट कपड़ों को माना जाता है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि उपहार के रूप में कपड़े देने से आपसी प्यार बढ़ता है। ऐसे में आप अपनी मां को साड़ी, सूट या उनकी पसंद को कोई कपड़ा गिफ्ट में दे सकते हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Picture Credit: Canva