Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thursday Upay: विवाह में हो रही है देरी, तो जल्द करें ये अचूक उपाय

    Thursday Upay ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पतिवार का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है जो साधक इस शुभ दिन पर बृहस्पति और श्रीहरि विष्णु की पूजा भक्तिभाव के साथ करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए प्रत्येक भक्तों को इस दिन सच्चे भाव के साथ उपासना करनी चाहिए। तो चलिए कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं -

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Thu, 01 Feb 2024 10:42 AM (IST)
    Hero Image
    Thursday Upay : बृहस्पतिवार के ज्योतिष उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Thursday Upay: गुरुवार का दिन ग्रह बृहस्पति और श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन को ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कुंडली में गुरु बृहस्पति मजबूत स्थिति में हो, तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और शादी में आ रही मुश्किलें समाप्त होती हैं। तो आइए यहां उन ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे विवाह में आ रही अड़चनें तुरंत समाप्त हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2024: फरवरी में कब मनाई जाएगी मौनी अमावस्या? जानिए इस दिन मौन रहने का कारण

    बृहस्पतिवार के ज्योतिष उपाय

    • केले के पेड़ की पूजा बेहद फलदायी मानी जाती है। इस भगवान बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में गुरुवार के दिन केले की पूजा-अर्चना विधि अनुसार करें। साथ ही चने की दाल, गुड़ और मुनक्का का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी।
    • गुरुवार की सुबह पवित्र स्नान करें। इसके बाद तुलसी की एक माला से 'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा' मंत्र का जाप करें। इसके बाद श्रद्धा भाव के साथ भगवान बृहस्पति की आरती करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
    • बृहस्पतिवार के दिन स्नान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद श्री हरि विष्णु की पूजा सच्चे भाव के साथ करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। साथ ही धन की देवी की कृपा भी बनी रहेगी।
    • अगर पति के पत्नी के बीच किसी भी प्रकार की मुश्किलें आ रही हैं, तो गुरुवार का व्रत एक साथ करें। साथ ही मंदिर जाकर भगवान विष्णु की आराधना करें। यह नियम 5 गुरुवार करें।  ऐसा करने से जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि होगी।

    यह भी पढ़ें: Kalashtami in February 2024: कब है कालाष्टमी? जानें तिथि, महत्व और पूजा विधि

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'