उज्जैन सिंहस्थ के तीन शाही स्नान पर शासन, संतों की मुहर
आगामी 22 अप्रैल से 21 मई होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे। प्रशासन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की उज्जैन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उज्जैन। आगामी 22 अप्रैल से 21 मई होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे। प्रशासन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की उज्जैन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
प्रथम शाही स्नान चैत्र शुक्ल 15 शुक्रवार 22 अप्रैल, द्वितीय शाही स्नान अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल 3 सोमवार 9 मई तथा प्रमुख शाही स्नान वैशाख शुक्ल 15 शनिवार 21 मई को होगा।
बैठक में प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष माखन सिंह, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि, महामंत्री श्री हरि गिरि एवं सभी तेरह अखाड़े के प्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि चार वर्ष पूर्व से ही प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ की तैयारियां प्रारंभ कर दी थीं। इसके लिए 3,500 करोड़ की धनराशि सिंहस्थ के लिये स्वीकृत की गयी है। उज्जैन शहर में न केवल अधोसंरचना का निर्माण किया गया, बल्कि सभी ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण भी किया गया है। मेला क्षेत्र में सरकार की ओर से बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जायेगी।
प्रभारी मंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये मुद्दों पर कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर सिंहस्थ में होने वाले वैचारिक कुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वे अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट भी करेंगे। सिंहस्थ के कार्य तेजी से करवाये जा रहे हैं। सभी अखाड़ों को नि:शुल्क बिजली दी जायेगी।
10 अखाड़ों की प्रवेशाई (पेशवाई) तिथि घोषित
बैठक में अखाड़ा परिसर की ओर से 10 प्रमुख अखाड़ों की प्रवेशाई (पेशवाई) की तिथि घोषित की गयी। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा 27 मार्च, श्री पंचायती आव्हान अखाड़ा की 10 अप्रैल, श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा की 11 अप्रैल, श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की 14 अप्रैल, श्री पंचायती आनंद अखाड़ा की 15 अप्रैल, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की 17 अप्रैल, श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़ा की 18 अप्रैल, श्री पंच अटल अखाड़ा तथा श्री निर्मल अखाड़ा की 19 अप्रैल को तथा श्री पंचायत बड़ा उदासीन अखाड़ा की 20 अप्रैल को प्रवेशाई निकलेगी। शेष तीन अखाड़े श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा, श्री दिगम्बर अणि अखाड़ा तथा श्री निर्मोही अणि अखाड़ा की प्रवेशाई की तिथियां बाद में घोषित होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।