Sunday Puja Tips: भगवान भास्कर की पूजा में जरूर करें ये उपाय, जीवन भर होती रहेगी धन वर्षा
Sunday Puja Tipsवैसे तो पीपल के पेड़ की पूजा शनिवार के दिन की जाती है लेकिन बता दें कि रविवार की शाम को भी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से घर से सुख-शांति और समृद्धि आती है।
नई दिल्ली। Sunday Puja Tips: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक रविवार का दिन भगवान भास्कर को समर्पित है और इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देने से जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। कहा जाता है कि सूर्यदेव एक ऐसे देवता है कि जिनके हम साक्षात दर्शन करते हैं और भगवान भास्कर की हर युग उपस्थिति रही है।
इसलिए रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा जरूर करनी चाहिए। रविवार की शाम को कुछ विशेष उपाय करने से आपको जीवन में कभी धन-दौलत की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भगवान भास्कर की आराधना से इंसान के सभी रोग भी दूर हो जाते हैं। इंदिरापुरम शक्तिखंड-4 शिव मंदिर के पंडित ने बताया कि त्रेता युग, सतयुग, द्वापर और कलयुग सभी में भगवान भास्कर साक्षात मौजूद रहे हैं। उन्होंने बताया कि
अगर आप निरोगा शरीर धन-दौलत व सुख-शांति की कामना करते हैं तो रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय जरूर करने चाहिए। यहां हम आपको रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ सरल उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
रविवार की शाम को जरूर करें ये उपाय
वैसे तो पीपल के पेड़ की पूजा शनिवार के दिन की जाती है लेकिन बता दें कि रविवार की शाम को भी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से घर से सुख-शांति और समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि इससे इंसान को सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है।
रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जला रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह दीपक चौमुखा होना चाहिए। इससे जातक के मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है और कार्य में तरक्की के कई अवसर मिलते हैं।
आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि रविवार के दिन भी शनिदेव का पूजन किया जाता है। लेकिन यह सच की रविवार को शनिदेव का पूजन करने से आपको व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी।
दान करना शुभ होता है और रविवार की शाम को काले तिल, काले कपड़े, काली उड़द या काली मिर्च का दान अवश्य करना चाहिए। इससे जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।