Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां दुर्गा की सबसे महंगी मूर्ति, कीमत है चार करोड़ रुपए

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 02:36 PM (IST)

    देवी दुर्गा की इस मूर्ति में अमेरिकन डायमंड को जड़ा गया है । करीब 10.5 फीट ऊंची इस सोने की मूर्ति के साथ ही सोने से सजी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक की मूर्तियों को भी रखा है।

    अगरतला। दुर्गा पूजा भारत में सबसे ज्यादा खुशी के त्योहारों में से एक है। अलग अलग जगहों पर कई तरह के समारोह किये जाते है और इस समारोह को मनाने की पसंदीदा गतिविधि पंडालों को सजाना भी है। इस मामले में त्रिपुरा के लोगों ने सबको पीछे छोड़ दिया है। अगरतला के एक पंडाल में सबसे महंगी दुर्गा मूर्ति को स्थापित किया गया है। इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूर्ति को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना से कलाकार इंद्रजीत पोद्दार ने तैयार किया है। देवी दुर्गा की इस मूर्ति में अमेरिकन डायमंड को जड़ा गया है और इसे शहर के चतरा बंधु क्लब में स्थापित किया गया है। करीब 10.5 फीट ऊंची इस सोने की मूर्ति के साथ ही सोने से सजी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक की मूर्तियों को भी रखा गया है। मूर्ति की भव्यता और उसकी कीमत को देखते हुए सुरक्षा भी एक प्रमुख चिंता का विषय है।

    ऐसे में मूर्ति बनाने वाले कलाकार के घर के बाहर भी पुलिस अधिकारियों ने सख्त निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है, लेकिन वे तैयार हैं। यहां 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 35 निजी सुरक्षा गार्ड काम पर रखा गया है। राज्य सरकार ने भी सुरक्षा देने का वादा किया है । पोद्दार ने इससे पहले साल 2014 में अगरतला के उज्जयंत महल के लिए मोती जड़ी मूर्ति बनाई थी।

    दुर्गा पूजा पर अगरतला से कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन

    दुर्गा पूजा पर यात्रियों को अगरतला से कोलकाता के बीच सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेेगी । पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के मुख्य अभियंता ने यह जानकारी दी। गत 31 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 'त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस' (अगरतला से नई दिल्ली) को हरी झंडी दिखाई थी। इसके साथ ही त्रिपुरा रेलवे के ब्राड गेज मानचित्र में शामिल हो गया था।

    पढ़ेंः नवरात्र 2016 के अलग- अलग दिन की इस पूजा मे ये है अति शुभ मुहूर्त