Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखाड़े में रहने वाले संन्यासियों के बनेंगे आई कार्ड

    सिंहस्थ-16 में शामिल होने वाले श्री दिगंबर और दिगंबर संतों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आई कार्ड जारी करेगा। परिषद ने पहचान पत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। शिविर में पहचान पत्र के बगैर किसी भी साधु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परिषद अखाड़ों में रहने वाले साधुओं

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2015 05:26 PM (IST)

    उज्जैनसिंहस्थ-16 में शामिल होने वाले श्री दिगंबर और दिगंबर संतों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आई कार्ड जारी करेगा। परिषद ने पहचान पत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। शिविर में पहचान पत्र के बगैर किसी भी साधु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परिषद अखाड़ों में रहने वाले साधुओं की सूची तैयार कर रही है। सूची की कॉपी सभी अखाडों के साथ मेला प्रशासन को भी सौंपी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईकार्ड में साधुओं का पूरा विवरण दर्ज रहेगा। जानकारी के मुताबिक अखाड़ा परिषद ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी संतों का रिकॉर्ड रखने का निर्णय लिया है। आई कार्ड में साधु का नाम, उम्र एवं पद का विवरण दर्ज रहेगा, साथ ही अखाड़े में उनकी पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित रहेगी। परिषद अखाड़ों में रहने वाले संतों की लिस्ट तैयार कर रही है। लिस्ट में संतों की जन्मभूमि और संन्यास परंपरा में आने का भी जिक्र रहेगा।

    अखाड़ा परिषद से जुड़े संतों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से संतो के चरित्र पर अंगुलियां उठ रही है। ऐसे में फर्जी साधुओं को अखाड़ों में प्रवेश से रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है। कार्ड पर अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, सचिव के साथ संबंधित अखाड़े के महंत के हस्ताक्षर रहेंगे। सिंहस्थ में शिविर में बगैर आईकार्ड के कोई साधु निवास नहीं कर पाएगा।
    इनका कहना
    अखाड़ों के सभी साधुओं का विवरण मांगा गया है। फर्जी साधुओं का शिविर में प्रवेश रोकने के लिए परिचय-पत्र बनाए जाएंगे। सिंहस्थ के पहले सभी साधुओं के कार्ड तैयार हो जाएंगे।
    महंत नरेंद्र गिरिजी महाराज, अध्यक्ष, अभा अखाड़ा परिषद