Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा को नए संदर्भ में पेश करेगी कोलंबिया की डाक्यूमेंट्री जल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Feb 2013 11:42 AM (IST)

    हिंदुओं की पवित्र नदी गंगा पर कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं लेकिन कोलंबिया से आए एक दल का कहना है कि उसकी डॉक्यूमेंट्री सबसे अलग है जो गंगा को एक नए रूप में प्रस्तुत करेगी।

    नई दिल्ली। हिंदुओं की पवित्र नदी गंगा पर कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं लेकिन कोलंबिया से आए एक दल का कहना है कि उसकी डॉक्यूमेंट्री सबसे अलग है जो गंगा को एक नए रूप में प्रस्तुत करेगी।

    इस डाक्यूमेंट्री को जल- ए जर्नी थ्रू द सेंसेज ऑफ वाटर नाम दिया गया है। 110 मिनट की इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। इस फिल्म में गंगा के उद्गम स्थल से लेकर बंगाल की खाड़ी में गिरने तक के सभी चरणों को क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही गंगा की सबसे बड़ी समस्या बन चुके प्रदूषण को भी दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक रॉबर्टो रेस्ट्रेपो ने कहा कि गंगा प्रदूषण का प्रतीक बन गई है। गंगा में होने वाले प्रदूषण के लिए सिर्फ भारत ही उत्तरदायी नही है बल्कि दुनिया भर के देशों द्वारा पैदा किए जा रहे प्रदूषण का इस पर प्रभाव पड़ता है। इस फिल्म में समाज और पारिस्थितिकी को गंगा के संदर्भ में एक-दूसरे से जुड़ा दिखाने की कोशिश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर