Tarot Card Reading: रंग पंचमी पर इस मूलांक को मिलेगा राधा-कृष्ण का आशीर्वाद, मानें एंजल्स की सलाह
आज बड़े ही धूम-धाम से रंग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। एंजल कॉलिंग जो टैरो कार्ड रीडिंग का ही एक हिस्सा है काफी लोकप्रिय है जिसमें एंजल्स द्वारा दी गई सलाह व्यक्ति के दिन को और भी शानदार बना सकती है। ऐसे में चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं आज के लिए एंजल्स की सलाह क्या कहती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी बुधवार, 19 मार्च 2025 को रंग पंचमी मनाई जा रही है। यह दिन मूलांक 1 के लिए काफी खास माना जा रहा है। अकं ज्योतिष के अनुसार, जातक का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 1 होगा, क्योंकि इस सभी संख्याओं को जोड़ने पर 01 प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप आज के लिए एंजल्स (Angels Calling) की सलाह मानते हैं, तो इससे आपके काफी लाभ मिल सकता है।
आज के लिए एंजल्स की सलाह
अगर आप आज के दिन इन बातों का ख्याल रखते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता है।
- अपने अभिभावकों से जुड़े रहें और उनके द्वारा कही गई बातों को समझने की कोशिश करें।
- आगे बढ़ने के लिए अपने नए विचारों और लगातार प्रयासों का उपयोग करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि एक बार लक्ष्य स्पष्ट हो जाने पर उपलब्धियां निकट होती हैं।
- अनुशासन और समर्पण के साथ कार्रवाई और चर्चा, दिन को उपलब्धियों से भरपूर बनाएगी।
- अपनी कार्ययोजना को क्रियान्वित करने के लिए अपनी तार्किक शक्ति का उपयोग करें।
- निवेश योजनाएं आज काफी प्रेरक साबित हो सकती हैं।
- आपकी ऊर्जा और दूसरों की मदद करने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - Rang Panchami 2025 Daan: रंग पंचमी पर जरूर करें ये दान, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम
नहीं करने चाहिए ये काम
आज के दिन आपको इस कामों को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं -
- नए कदम उठाने से न डर।
- कठोर होने से बचें।
- दूसरों का मजाक न उड़ाएं।
(Picture Credit: Freepik)
इन मंत्रों से होगा फायदा -
आज आपको इन मंत्रों के जप से फायदा मिल सकता है। मंत्रोच्चारण के दौरान अपने मन में यह विचार लाएं कि मैं ही अपनी खुशी के लिए जिम्मेदार हूं और मैं खुशी हूं।
- ओम नमः शिवाय
- ओम गं गणपतये नमः
- ओम बुं बुधाय नमः
- नमः शिवाय
- ॐ हुं हनुमते नमः
- श्रीम
- हनुमान चालीसा
यह भी पढ़ें - Rang Panchami 2025 Wishes: रंग पंचमी पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश, रिश्तों में भर जाएगा प्यार
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।