Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarot Card Reading: नवरात्र के चौथे दिन इन लोगों पर बनी रहेगी देवी मां की कृपा

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 10:46 AM (IST)

    चैत्र नवरात्र की पावन अवधि चल रही है। ऐसे में आज यानी बुधवार 02 अप्रैल के दिन मां कूष्मांडा और स्कंदमाता दोनों की पूजा-अर्चना की जाएगी। ऐसे में चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं कि आज के दिन आपको किन कार्यों को करने से आदिशक्ति मां दुर्गा की कृपा की प्राप्ति हो सकती है।

    Hero Image
    Tarot Card Reading 02 April 2025 (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। टैरो कार्ड रीडिंग में यह माना जा रहा है कि आज का दिन मूलांक 2 के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। ऐसे में अगर आप एंजल्स की सलाह मानते हुए आज के दिन जीवन में कुछ बदलाव करते हैं, तो इससे आपको अच्छे परिणाम देखने मिल सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज आपको कौन-से कार्यों करने चाहिए और कौन-से नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के लिए एंजल्स की सलाह 

    अगर आप आज के दिन इन बातों का ध्यान रखते हैं, इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है -

    • अपने अंदर की आवाज को सुनें, जो आपके लिए सबसे अच्छा मार्गदर्शक है।
    • याद रखें कि आज 2 खूबसूरत ऊर्जाएं दिन को सशक्त बना रही हैं, चंद्रमा और शुक्र, दोनों ही जीवन में सुंदरता और समृद्धि का प्रतीक हैं। इसलिए, बुद्धिमान बनें और ऊर्जाओं का खूबसूरती से उपयोग करें और हर तरफ समृद्धि प्रकट करें।
    • अपनी माता से जुड़ने के लिए समय निकालें और उन्हें खास महसूस कराएं।
    • अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इसे एक पारिवारिक दिन बनाएं।
    • आज आपको उन लोगों को समय देना चाहिए, जो आपके लिए जरूरी हैं और जिन्होंने आपको यहां तक पहुचांने में मदद की है। 

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025 Day 4: आज है चैत्र नवरात्र का चौथा दिन, इस नियम से करें पूजा, जानें प्रिय भोग से लेकर सबकुछ

    क्या नहीं करना चाहिए

    आज आपको एंजल्स देते हैं कि आज के दिन आपको इन कामों से दूरी बनानी चाहिए  -

    • किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचना आपके लिए ठीक नहीं है।
    • न ही किसी से ज्यादा उम्मीदें लगाएं।
    • तुलना करने से भी बचें।

    जरूर करें इन मंत्रों का जप -

    आज के दिन आपको इन मंत्रों के जप करने से काफी फायदा मिल सकता है। इस दौरान अपने आप से कहें कि मैं सभी दिव्य आशीर्वादों के लिए आभारी हूं। जब मैं उदारता से देता हूं तो, मुझे कई गुना मिलता है।

    • ओम गं गणपतये नमः।
    • ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
    • ओम नमः शिवाय।
    • ॐ हुं हनुमते नमः
    • श्रीम
    • हनुमान चालीसा
    • "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कूष्मांडा देवी नमः"

    यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri: मां कूष्मांडा की पूजा में करें इन मंत्रों का जप, रोग-दोष से मिलेगा छुटकारा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है