Move to Jagran APP

मंडी रियासत की विजय का प्रतीक है टारना मंदिर

मंडी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ भगवती टारना श्यामाकाली का मंदिर श्रद्धालुओं की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। माता श्यामाकाली का यह मंदिर मंडी रियासत की विजय के प्रतीक के रूप में स्थापित है। नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Published: Tue, 12 Apr 2016 01:55 PM (IST)Updated: Tue, 12 Apr 2016 04:59 PM (IST)
मंडी रियासत की विजय का प्रतीक है टारना मंदिर

मंडी (हंसराज सैनी) : मंडी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ भगवती टारना श्यामाकाली का मंदिर श्रद्धालुओं की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। माता श्यामाकाली का यह मंदिर मंडी रियासत की विजय के प्रतीक के रूप में स्थापित है। नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पहले शारदीय नवरात्र के दौरान यहां मेले का आयोजन भी होता था, मगर अब यह बीते जमाने की बात हो गई। इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ को लेकर कई पौराणिक कथाएं हैं। बरसों से मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से माता से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
विजय का प्रतीक
सन 1650 के पश्चात मंडी के राजा श्याम सेन ने सुकेत के राजा जीत सेन द्वारा उनके काले रंग को लेकर किए गए कटाक्ष का बदला लेने के लिए भगवती श्यामाकाली की अराधना कर यह मनौती मांगी थी कि अगर वह सुकेत के राजा को हराने में सफल रहा तो वह माता का भव्य मंदिर बनवाएगा।
सुकेत के विरुद्ध लड़ाई पर जाने से पूर्व श्याम सेन ने अपनी सेना को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में एकत्र कर स्वयं टारना माता के मंदिर में जाकर तलवार की धार से अपने अंगूठे से लहू निकालकर तिलक किया और प्रतिज्ञा ली। यह लड़ाई वर्तमान में बल्हघाटी के लोहारा के मैदान में लड़ी गई, जहां मंडी की सेना की जीत हुई और सुकेत का राजा जीतसेन मैदान छोड़ कर भागने लगा। मंडी के सैनिकों ने उसे पकड़ लिया। एक सैनिक तलवार से उसका गला काटने लगा, तो श्याम सेन ने उसे रोक दिया और जीतसेन को आजाद कर दिया। इस विजय के बाद श्याम सेन ने टारना की पहाडिय़ों में टारना माता श्यामा काली के भव्य मंदिर के निर्माण के आदेश दिए।

loksabha election banner

ग्वाले से बचने के लिए मंदिर में ली शरण
टारना की पहाडिय़ों में माता के प्रकट होने को लेकर एक कथा प्रचलित है। इसके अनुसार कभी यहां घना जंगल हुआ करता था। नगरवासियों के पशुओं को चराने यहां पर ग्वाले लाया करते थे। आसपास के क्षेत्रों की कन्याएं जंगल में लकडिय़ां बीनने आया करती थी। एक बार एक अति सुंदर कन्या को जंगल में अकेला पाकर एक ग्वाले की नीयत खराब हो गई। उस कन्या का नाम तारना था। ग्वाले से बचने के लिए तारना माता के मंदिर की ओर भागी और माता से अपनी रक्षा की प्रार्थना की। कहा जाता है कि जहां वह कन्या प्रार्थना कर रही थी वहां से धरती फट गई और वह कन्या उसमें समा गई, जबकि माता ने स्वयं बाघ का रूप धारण कर उस ग्वाले को मार दिया। इस घटना के बाद मंडी रियासत के लोगों ने तारना की मूर्ति बनाकर उसे देवी के रूप में पूजना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का मानना है कि इस देवी ने श्यामसेन को तारा था। इसलिए इसका नाम तारना अथवा टारना पड़ा।
कैसे पहुंचें टारना
टारना मंदिर मंडी बस स्टैंड से करीब दो किलोमीटर दूर है। यहां वाहन के द्वारा व पैदल पहुंचा जा सकता है। मंडी शहर से मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढिय़ां भी बनी हुई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.