Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swapna Shastra: सपने में दिखाई दे रावण तो हो जाएं सावधान, जानें शुभ है या अशुभ ?

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 04:29 PM (IST)

    Swapna Shastra आज हम स्वप्न शास्त्र के बारे में बात करेंगे। विजयादशमी (Dussehra 2023) का पर्व आ रहा है तो नकारात्मक सपने के बारे में चर्चा जरूरी है जिसका सीधा असर आपके असल जिंदगी पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं सपने में रावण का दिखना शुभ है या अशुभ ?

    Hero Image
    Swapna Shastra

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Swapna Shastra: ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र से भविष्य की घटनाओं या फिर उनसे जुड़े संकेत का पता चलता है। आज हम स्वप्न शास्त्र के बारे में बात करेंगे। ऐसे में जब विजयादशमी (Dussehra 2023) का पर्व आ रहा है, तो नकारात्मक सपने के बारे में चर्चा जरूरी है, जिसका सीधा असर आपके असल जिंदगी पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं, सपने में रावण का दिखना शुभ है या अशुभ ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपने में रावण दिखाई देना

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में रावण दिखाई दे, तो यह आपके लिए एक अशुभ संकेत है। इस सपने से आपको सावधान हो जाना चाहिए। इस सपने का अर्थ है कि समाज में आपकी छवि नकारात्मक बनने वाली है। आप अपनी बर्बादी की ओर कदम रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें :  Shardiya Navratri 2023 Kanya Pujan: महानवमी को इस विधि से करें कन्या पूजन, घर में होगी धन की वर्षा

    सपने में दिखे रावण का पुतला

    अगर आपको जीवन में कभी भी सपने में रावण का पुतला नजर आए, तो इससे आपको घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि यह सपना बेहद शुभ माना गया है। इस सपने का अर्थ है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य जल्द होने वाला है।

    सपने में रावण की मूर्ति देखना

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सपने में रावण की मूर्ति दिखाई दे, तो यह एक अशुभ सपना है। इस सपने से आपको आगाह हो जाना चाहिए। यह सपना बताता है कि आप भयंकर नकारात्मक शक्तियों का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि आपके अंदर रावण जैसा घमंड आ गया है।

    यह भी पढ़ें : Dussehra 2023: 24 अक्टूबर को है विजयादशमी, जानें इस पर्व से जुड़ी महत्वपूर्ण और रोचक कथाएं

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'