Surya Nakshatra Gochar 2023: अश्लेषा नक्षत्र में सूर्य कर चुके हैं प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा बम्पर लाभ
Surya Nakshatra Parivartan 2023 ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। इसका प्रभाव भी सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। 03 अगस्त 2023 को सूर्य ने अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश किया है और यह 17 अगस्त तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से विशेष लाभ प्राप्त होगा।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Surya Nakshatra Gochar 2023: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। बता दें कि 03 अगस्त को सूर्य ग्रह ने अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश किया है और वह 17 अगस्त तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। ऐसे में कुछ राशियों को इस दौरान सर्वाधिक लाभ प्राप्त होने वाला है। आइए जानते हैं, सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों को मिलेगा आर्थिक, स्वास्थ्य व कार्य क्षेत्र में लाभ?
मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य के अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश फलदाई माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को सरकारी क्षेत्र में लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापार क्षेत्र में भी सफलता के योग बन रहे हैं। इस दौरान जातकों को नए और बड़े आर्डर मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। इसके साथ नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में जातक नया वाहन, घर या जमीन इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं।
Shani Vakri 2023: शनि की वक्र दृष्टि से इन राशियों को रहना होगा सावधान, आज से ही शुरू कर दें ये उपाय
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को कार्य क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। साथ ही पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। इस अवधि में लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना अधिक है।
सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से लाभ प्राप्त होगा। उन्हें इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि दिखाई देगी। साथ ही नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस अवधि में कार्य क्षेत्र में भी लाभ मिलने की संभावना अधिक है और लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यापार में भी बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।