Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण पर जरूर ध्यान रखें तुलसी से जुड़ी ये बातें, नहीं मिलेंगे बुरे परिणाम
हिंदू धर्म में तुलसी को सबसे पवित्र पौधा माना जाता है। सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Date) के बुरे प्रभाव से बचने के लिए भी यह पौधा काफी लाभकारी साबित होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण की अवधि में आप तुलसी से संबंधित ऐसे कौन-से कार्य कर सकते हैं जिससे बुरे परिणामों से बचा जा सके।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार, 29 मार्च 2025 को यानी शनि अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2025) लगने जा रहा है। इस दिन पर शनि देव राशि परिवर्तन भी करने जा रहे हैं। यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं। चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी से संबंधित कुछ नियम।
क्यों है तुलसी का इतना महत्व
हिंदू शास्त्रों में यह वर्णन मिलता है कि ग्रहण की अवधि में सूतक काल लगने पर वातावरण में नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके प्रभाव से कुछ चीजें अशुद्ध हो जाती हैं। वहीं तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और पूजनीय पौधा माना जाता है। ऐसे में ग्रहण काल में इसके पत्ते खाने में डालने से ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव उसपर नहीं पड़ता। यही कारण है कि ग्रहण की अवधि में तुलसी का इतना महत्व है।
(Picture Credit: Freepik)
जरूर करें सेवन
आयुर्वेद में भी तुलसी को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। ग्रहण काल की अवधि में बाद तुलसी के पत्ते का सेवन करना न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभकारी साबित होता है। ऐसे में सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025: शनि अमावस्या पर रहेगा सूर्य ग्रहण का साया, इन राशियों को रहना होगा सावधान
करें ये काम
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के खाने-पीने की मनाही होती है। ऐसे में अगर ग्रहण के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते डाल देते हैं, तो इससे ग्रहण के प्रभाव को कम किया जा सकता है और इससे भोजन भी अपवित्र नहीं होता है। ग्रहण खत्म होने के बाद इस भोजन को खाया जा सकता है।
न करें ये गलती
इस बार सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लग रहा है। ऐसे में इस दिन पर भूलकर भी तुलसी में जल अर्पित न करें और न ही तुलसी के पत्ते तोड़ें। इससे आपको जीवन में नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। भोजन आदि में डालने के लिए आप तुलसी के पत्ते एक दिन पहले ही तोड़ कर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Shani Gochar 2025: वर्षों बाद सूर्य और शनि की मीन राशि में युति, जानिए इस दिन क्या करें क्या नहीं
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।