Surya Grahan के दिन गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, बुरे परिणामों से होगा बचाव
सर्वपितृ अमावस्या यानी 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारत में दिखाई न देने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन एहतियात के तौर पर आप कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) के दौरान गर्भवती महिलाओं को किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Date) के दौरान कई बातों का ध्यान रखा जाता है, ताकि इसका नकारात्मक प्रभाव हम पर न पड़े। ग्रहण के दौरान सबसे अधिक सावधानी गर्भवती महिलाओं को रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि उनका इसपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो शिशु के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण के संबंधित कुछ जरूरी नियम।
जरूर रखें इन बातों का ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करना, भोजन करना या फिर दिन में सोना शुभ नहीं माना गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को रसोई से संबंधित कोई काम भी नहीं करना चाहिए। इस दौरान किसी भी प्रकार की नुकीली चीजों जैसे सुई या चाकू आदि के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। यह सभी चीजें आपके व आपके होने वाले शिशु के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
बरतें ये सावधानियां
सूर्य ग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि आप सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें और घर के सभी खिड़की-दरवाजे बंद रखें। विशेषकर किसी ऐसे स्थान पर न जाएं, जहां नकारात्मकता का वास हो, शमशान आदि। सूर्य ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने और यात्रा करने की भी मनाही होती है।
इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी की पूजा या तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए। भोजन आदि में डालने के लिए आप तुलसी के पत्ते एक दिन पहले ही तोड़कर रख सकते हैं या नीचे गिरे हुए पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
करें ये काम
सूर्य ग्रहण के दौरान आप घर में एक स्थान पर शांत जगह पर बैठकर अपने इष्टदेव का ध्यान कर सकती हैं। इसके साथ ही आप भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंत्रों का जप करने से भी लाभ मिल सकता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर बनी रहती हैं और आप व आपका शिशु सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचा रहता है।
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के दिन जरूर करें ये काम, नहीं सताएंगे बुरे परिणाम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।