Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या पर पिता-पुत्र का संगम, 100 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ संयोग

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 03:18 PM (IST)

    Surya Grahan 2022 ज्योतिषचार्यों के अनुसार सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या पर दुर्लभ संयोग करीब 100 सालों बाद बन रहा है। इस संयोग से हर राशि के जातकों के जीवन पर अच्छा या फिर बुरा असर पड़ेगा। जानिए सूर्य ग्रहण के बारे में

    Hero Image
    Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या पर दुर्लभ संयोग

    नई दिल्ली, Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल माह के अंत में यानी 30 अप्रैल को पड़ रहा है। ये सूर्य ग्रहण काफी खास है क्योंकि इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी पड़ रही है। इतना ही नहीं शनि अमावस्या के एक दिन पहले ही यानी 29 अप्रैल को शनि भी राशि परिवर्तन कर रहा है जिसका असर भी सूर्य ग्रहण के साथ मिलकर जातकों के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार सूर्य ग्रहण के दिन काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 की शुरुआत चैत्र मास की नवरात्रि के साथ हो गई थी। वहीं वैशाख माह का नववर्ष का दूसरे माह में सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक, हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के राजा शनि ग्रह हैं। ऐसे में शनि का मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करना कई जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। वहीं 30 अप्रैल को शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का संयोग भी लग रहा है। माना जा रहा है कि पिता-पुत्र का ये संयोग करीब 100 बाद लग रहा है।

    Surya grahan 2022: ग्रहों की उथल-पुथल के साथ 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण, इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान

    ज्योतिषों के अनुसार पिता-पुत्र का ये संयोग कई राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। जिन जातकों की कुंडली में शनि साढ़े साती और ढैय्या चल रही हो वह शनिश्चरी अमावस्या के दिन अवश्य ही कुछ ज्योतिष संबंधी उपाय करें। जिससे शनि ग्रह के दुष्प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएंगे।

    साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को ही रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। लेकिन भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा। जिसके कारण सूतक काल नहीं लगेगा। बता दें कि सूर्य ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। जिसके साथ ही मांगलिक कार्य होना बंद हो जाते हैं।

    शनिश्चरी अमावस्या पर पड़ रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 5 राशि के जातकों को हो सकता है भारी नुकसान

    सूर्य ग्रहण के दिन कई ग्रहों का संयोग

    अमावस्या और सूर्य ग्रहण पर कई ग्रहों का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। जहां 29 अप्रैल को ढाई साल बाद शनि ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश हो रहा है। बता दें कि कुंभ राशि में पहले से ही मंगल ग्रह मौजूद रहेगा। वहीं दूसरी ओर सूर्य ग्रहण मेष राशि में हो रहा है और मेष राशि में पहले ही चंद्रमा के साथ राहु बैठा हुआ है। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में काफी उथल पुथल होने वाली है।

    Pic Credit- Freepik/instagram/mumyahesap_3k

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'