Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Surya Gochar 2023: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य देव ने किया प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Sun, 28 May 2023 12:41 PM (IST)

    Surya Gochar 2023 ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि एवं नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। बता दें कि सूर्य देव ने कुछ समय पहले रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया है जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

    Hero Image
    Surya Gochar 2023: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से इन राशियों को मिलेगा लाभ।

    नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Surya Gochar 2023: ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। बता दें कि 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में सूर्य देव ने प्रवेश किया था और इस स्थिति में वह 9 दिनों तक रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने से सूर्य देव का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन चार राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और धन की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं, रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से किन राशियों को मिलेगा लाभ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से मेष राशि के जातकों को लाभ मिलता हुआ दिख रहा है। इस दौरान आर्थिक तंगी में कमी आएगी और धन लाभ होगा। साथ ही जीवनसाथी से भी धन लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं।

    वृषभ राशि

    वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ माना जा रहा है। इस दौरान मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा। साथ ही लोगों का विश्वास जातक पर बढ़ेगा। प्रेम के क्षेत्र में भी वृषभ राशि के जातकों को लाभ मिलता हुआ दिख रहा है।

    कर्क राशि

    रोहिणी नक्षत्र में हुए सूर्य के प्रवेश का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर भी पड़ सकता है। इस दौरान निवेश किए गए धन से लाभ मिलेगा। साथ ही आकस्मिक धन लाभ के संकेत भी मिल रहे हैं। रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से जातक को कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है।

    सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश शुभ माना जा रहा है। इस अवधि में धन लाभ के प्रबल संकेत हैं। साथ ही इस दौरान पदोन्नति के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।