Surya Dev Puja: कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर मिल सकते हैं ये संकेत, न करें नजरअंदाज
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो साधक को जीवन में धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर कई तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपको जीवन में कुछ संकेत मिल सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Surya in Kundli: ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि ग्रहों की स्थिति का प्रभाव व्यक्ति के मनुष्य पर भी पड़ता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है। हिंदू धर्म में माना गया है कि प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह के लाभ देखने को मिल सकते हैं। सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि के साथ-साथ करियर में भी तरक्की भी मिल सकती है
मिलता है ये संकेत
माना जाता है की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति की इच्छा शक्ति कम होने लगती है। इसके साथ ही उसे हर कार्य में असफलता मिलने लगती है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति किसी काम को चाहते हुए भी पूरा नहीं कर पा रहा है, तो यह भी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने का एक संकेत है।
आत्मविश्वास में कमी
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है उसमें आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है, जिससे वह व्यक्ति हर काम में दूसरों की सलाह लेता है। इसके साथ ही सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को कई तरह के स्वास्थ्य समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उस व्यक्ति के अपने पिता से संबंध बिगड़ सकते हैं। वहीं सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को पितृ दोष का सामना भी करना पड़ सकता है।
करें यह उपाय
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद सूर्य देव को जल में लाल फूल मिलाकर अर्घ्य दें। इसके साथ ही ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करें। आप चाहें तो इस मंत्र का जाप 108 बार भी कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।