मेहनत का मिलेगा पूरा फल लेकिन मायावी ग्रह से रहना होगा सावधान, जानें कैसा बीतेगा 16 अगस्त का दिन
अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो 16 अगस्त का दिन 7 मूलांक के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। आज के दिन कई शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी तो मानसिक तनाव से भी निजात मिलेगी। आत्मा के कारक सूर्य देव आज (Sun Transit August 2024) सिंह राशि में गोचर करेंगे। इससे करियर को नया आयाम मिलेगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में एंजल कॉलिंग ट्रेंड में है। इस शास्त्र के माध्यम से प्रेम, विवाह, करियर और कारोबार की पूरी जानकारी मिल जाती है। आइए, अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि 16 अगस्त का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?
यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा 1 से लेकर 9 मूलांक के लिए अगस्त का महीना?
अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो 07 मूलांक का स्वामी मायावी ग्रह केतु हैं। इसका अभिप्राय यह है कि 07, 16 और 25 तारीख के दिन जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 7 होता है। इस मूलांक के जातकों पर केतु की विशेष कृपा रहती है। उनकी कृपा से जीवन में धन अर्जित करने में सफल होते हैं। मूलांक 7 के जातक हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहते हैं। इसके चलते शांत नहीं बैठते हैं। इनके मन में हमेशा कुछ-न-कुछ चलता रहता है। केतु के प्रभाव के चलते इस मूलांक के जातक कंजूस होते हैं। वर्तमान समय में मायावी ग्रह केतु कन्या राशि में विराजमान हैं।
एंजल सलाह
एंजल की सलाह है कि आज अंतरात्मा में दैवीय ऊर्जा महसूस करें। परम पिता परमेश्वर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। अपने कार्य को करने के लिए एक्टिव मोड में रहें। इसके लिए सकारात्मक प्रयास करें। आज का दिन जीवन के सार को समझने के लिए उत्तम है। अपनी टीम का हौसला बढ़ाने (हाउ इज द जोश) के लिए अपने विचार और संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किल्स) का प्रयोग करें। आज 7 और 5 के मध्य सामंजस्य स्थापित करें। 7 अंक एकांत को प्रेरित करता है, तो 5 एन्जॉय करने की सलाह देता है। बिना किसी उम्मीद के सहायता करें। ईश्वर की कृपा मान बदलाव को स्वीकार करें। अपनी तार्किक शक्ति की सराहना करें।
क्या करें
आज के दिन 07 मूलांक के जातक बिना रुकें कुछ देर तक यह जरूर दोहराएं। मुझे ईश्वर से प्रेम, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिला है।
धार्मिक उपाय
- ॐ गं गणपतये नमः।
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।
- ॐ नमः शिवाय।
- ॐ हुं हनुमते नमः।
- श्रीं.
- रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें।
उपाय
- रोजाना जल्दी सोएं और जल्दी उठें।
- बड़े लोगों की मदद करें।
- दिव्यांगजनों की मदद करें।
- जरूरतमंदों की मदद करें।
- सही दिनचर्या का पालन करें।
- पीपल को जल का अर्ध्य दें। साथ ही सरसों के तेल के दीये जलाकर आरती करें।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।