इन लक्षणों वाले पुरुष होते हैं भाग्यशाली, शरीर पर बने होते हैं इस तरह के निशान
Successful Mens Quality जिस आदमी की हथेली की बीचों-बीच तिल होता है तो ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि उन्हें वाहन सुख और समाज में खूब मांग मान-सम्मान प्राप्त होता है। साथ ही ऐसे लोगों के पास पैसों की भी कमी नहीं होती है

नई दिल्ली। Successful Mens Quality:सामुद्रिक शास्त्र इंसानों के शरीर के बनावट और शरीर में मौजूद कई निशानों के आधार पर किसी पुरुष या स्त्री के जीवन का भाग्य और उसके अनुसार बन रहे संयोगों के बारे में बताता है। आज जानते हैं शरीर के उन भागों व निशानों के बारे में जो आपके जीवन मे धन से संबंधित होता है।
यानी कि आपके भाग्य में धनवान होना लिखा है या नही.भौतिक जगत में धन की बहुत अधिक महत्ता है। धन की जरूरत सबको चाहे गरीब हो, अमीर हो, सन्यासी हो आदि। धन के बगैर न धर्म किया जाता सकता है और न ही किसी भूखे इंसान की भूख को शान्त किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं पुरुषों के अंगों की कैसी बनावट है और उनके भाग्यशाली होने का संकेत देती है।
भाग्यशाली पुरुषों के लक्षण :
जिस पुरुष की पीठ कछुए की पीठ के आकार की तरह दिखती है, वह धनवान और भाग्यशाली होता है।
जिस आदमी की हथेली की बीचों-बीच तिल होता है तो ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि उन्हें वाहन सुख और समाज में खूब मांग मान-सम्मान प्राप्त होता है। साथ ही ऐसे लोगों के पास पैसों की भी कमी नहीं होती है
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन मर्दों की छाती चौड़ी और नाक लंबी हो वो कम उम्र में ही काफी तरक्की पा लेते हैं।
यदि किसी पुरुष के पैर में तर्जनी उंगली (अंगूठे के पास वाली उंगली) अंगूठे से बड़ी दिखाई तो उन्हें अच्छी जीवनसाथी की प्राप्ती होती है।
वो पुरुषों जिनकी छाती पर काफी बाल होते हैं उन्हें जीवन में खूब सुख और धन प्राप्त होता है। ऐसे लोग स्वभाव से काफी संतुष्ट होते हैं।
शान से जीने वाले व्यक्ति के पैर में कमल, रथ अथवा वाण जैसे चिन्ह मौजूद होते हैं। उनके जीवन में खुशियों से भरा होता है।
हाथों में 6 उंगलियां पाने वाले स्वभाव के बहुत मेहनती होते हैं। जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
यदि किसी पुरुष की नाभि गहरी और गोल है तो उनके जीवन में दरिद्रता कभी नहीं आती।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।