Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

    By Jagran NewsEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 05:46 PM (IST)

    सोमवार का दिन देवों के देव महादेव का प्रिय है। इसलिए सनातन धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-व्रत करने से साधक को बिजनेस में बढ़ोतरी मिलती है। इसके अलावा धन का लाभ मिलता है और शिव की कृपा सदैव बनी रहती है।

    Hero Image
    Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन देवों के देव महादेव का प्रिय है। इसलिए सनातन धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-व्रत करने से साधक को बिजनेस में बढ़ोतरी मिलती है। इसके अलावा धन का लाभ मिलता है और शिव की कृपा सदैव बनी रहती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मत के अनुसार, सोमवार के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है, जिनको करने से साधक को जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं कि सोमवार के दिन क्या करें और क्या न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार के दिन क्या करें

    • इस दिन शिवलिंग पर चंदन,अक्षत, दूध, गंगाजल और तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।
    • इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
    • सूर्योदय के दौरान शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए।
    • सोमवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराना चाहिए।
    • अपनी श्रद्धा अनुसार दान करना चाहिए।
    • भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
    • सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: New Year 2024: नववर्ष के पहले दिन जरूर करें ये उपाय, प्राप्त होगा भगवान शिव का आशीर्वाद

    सोमवार के दिन क्या न करें

    • सोमवार के दिन शक्कर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    • इस दिन सफेद वस्त्र और दूध का दान नहीं करना चाहिए।
    • सोमवार को पूर्व, उत्तर या आग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
    • इसके अलावा सोमवार के दिन लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
    • तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
    • किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
    • देवों के देव भगवान शिव को पीले मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: New Year's Day 2024: साल 2024 के पहले दिन 'आयुष्मान' योग समेत बन रहे हैं ये 3 संयोग, प्राप्त होगा कई गुना फल

    पंचाक्षरी मंत्र का लाभ

    यदि आप वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।

    ॐ नमः शिवाय' के साथ ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:

    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'