Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somvar ke Upay: जीवन के हर संकट से मुक्ति दिलाएंगे सोमवार के ये उपाय, भगवान शिव की बनी रहेगी कृपा

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:13 AM (IST)

    शास्त्रों में सोमवार के दिन भगवान शिव के ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करके आप अपने जीवन में प्रसन्न रह सकते हैं। विशेष कर घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए उनकी आराधना सर्वोत्तम मानी गई है।

    Hero Image
    Somvar ke Upay सोमवार के दिन कौन-से उपाय करने चाहिए।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क।Somvar ke Upay: शिव का स्वरूप अपने आप में ही इतना दिव्य और पवित्र है कि उनके चित्र को देखने मात्र से ही भक्तों के मन को शांति मिलती है। जिस प्रकार हिंदू धर्म में हर दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित होता है ठीक उसी तरह सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। इस दिन शिव की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। और अपने भक्तों को मनचाहा वर देते हैं। जानिए महादेव से जुड़े कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस उपाय से आर्थिक समस्या होगी दूर

    सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति की रोजगार संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इससे अच्छा रोजगार मिलता है और धन लाभ होता है। आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित करें। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से सुबह शाम 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का जप करें। ऐसा करने से धन संबंधित समस्याओं का अंत होता है।

    शांति बनाए रखने के लिए करें ये उपाय

    अगर आपके घर-परिवार में कलह और क्लेश की स्थिति बनी हुई है तो इसके लिए सोमवार के दिन ये उपाय करें। प्रतिदिन शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें। यदि जीवन में अत्यधिक कष्ट हो तो इनके निवारण के लिए शिवलिंग का अभिषेक कर लाल चंदन के लेप से श्रृंगार करना चाहिए।

    कालसर्प दोष दूर करने के लिए उपाय

    अगर आपकी कुंडली में भी कालसर्प दोष है जिसके कारण आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो इसके लिए शिव मंदिर में राहु मंत्र के 18,000 जप करने चाहिए। इससे सदा के लिए इस दोष से मुक्ति मिल जाती है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'